scriptIndian Railway: जब अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचे गए राज्यसभा सांसद, पढि़ए पूरी खबर | Indian Railway: Suddenly, the MP reached the railway station | Patrika News

Indian Railway: जब अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचे गए राज्यसभा सांसद, पढि़ए पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 17, 2019 11:56:56 am

Submitted by:

ashish mishra

मॉडल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।

Indian Railway: जब अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचे गए राज्यसभा सांसद, पढि़ए पूरी खबर

Indian Railway: जब अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचे गए राज्यसभा सांसद, पढि़ए पूरी खबर

छिंदवाड़ा. छिन्दवाडा के प्रभारी राज्यसभा सदस्य(सांसद) कैलाश सोनी ने बुधवार को मॉडल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। सांसद ने स्टेशन में रेस्टारेंट, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय और प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद वीआईपी कक्ष में रेलवे अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक कर ब्राडगेज की गति जानी। चर्चा में सांसद ने बताया की उनकी केन्द्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल से नागपुर ट्रेन के शुभारंभ में शामिल होने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा छिंदवाड़ा सागर रेल लाईन का कार्य भी जल्द से जल्द स्वीकृत करने का आग्रह किया गया है। सांसद ने छिंदवाडा के तत्कालीन प्रभारी केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा स्वीकृत लोकोमोटिव इंजन का भी निरीक्षण किया। जिसे बुधवार को ही मॉडल स्टेशन में रखा गया है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत सिंह ठाकुर, भाजपा नेता विवेक बन्टी साहू, केन्द्रीय रेल मंत्री के प्रतिनिधि जोनल सदस्य अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर, डीआरयूसीसी सदस्य अंकुर शुक्ला उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो