scriptRailway: गिट्टी और मिट्टी पर टिकी रेलवे बिजलेंस अधिकारी की जांच | Indian Railway | Patrika News

Railway: गिट्टी और मिट्टी पर टिकी रेलवे बिजलेंस अधिकारी की जांच

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 16, 2019 11:26:45 am

Submitted by:

ashish mishra

बिजलेंस अधिकारी की जांच मंगलवार को भी जारी रही।

Railway: गिट्टी और मिट्टी पर टिकी रेलवे बिजलेंस अधिकारी की जांच

Railway: गिट्टी और मिट्टी पर टिकी रेलवे बिजलेंस अधिकारी की जांच

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत छिंदवाड़ा से सिवनी की तरफ हो रहे गेज कन्वर्जन निर्माण कार्यों की जांच करने सोमवार को बिलासपुर मुख्यालय से पहुंचे बिजलेंस अधिकारी की जांच मंगलवार को भी जारी रही। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजलेंस अधिकारी ने मंगलवार को चौरई से सिवनी की तरफ रेलमार्ग पर हुए कार्यों की जांच की। बताया जाता है कि बिजलेंस अधिकारी का पूरा ध्यान रेलमार्ग पर इस्तेमाल हुए गिट्टी और मिट्टी की तरफ रहा। चौरई सेक्शन में जांच के बाद बिजलेंस अधिकारी ने देर रात तक छिंदवाड़ा स्थित गेज कन्वर्जन विभाग कार्यालय में कागजों की जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि बिजलेंस अधिकारी गेज कन्वर्जन विभाग के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं। बुधवार को बिजलेंस अधिकारी छिंदवाड़ा से सिवनी के बीच विटनेस के साथ फिर से जांच करने जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे एसपी
मुख्यमंत्री कमलनाथ 25 से 27 अक्टूबर के बीच छिंदवाड़ा आएंगे। हालांकि अभी उनका अधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा आगमन के दौरान मुख्यमंत्री मॉडल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी करेंगे। इस संबंध में बीते दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की डीआरएम शोभना बंदोपाध्याय ने भी स्थानीय रेल अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे। वहीं मंगलवार को एसपी मनोज राय ने रेल अधिकारियों से चर्चा कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। बुधवार को संभवत: एसपी रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो