scriptट्रेन के दौडऩे से पहले ही हुई यह चूक, 12 दिन बाद पटरी पर आई व्यवस्था | indian railway | Patrika News

ट्रेन के दौडऩे से पहले ही हुई यह चूक, 12 दिन बाद पटरी पर आई व्यवस्था

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 16, 2019 11:23:25 am

Submitted by:

ashish mishra

भंडारकुंड में इस दौरान पैनल फेल गया।

patrika

ट्रेन के दौडऩे से पहले ही हुई यह चूक, 12 दिन बाद पटरी पर आई व्यवस्था


छिंदवाड़ा. 12 दिनों बाद पेंचवैली फास्ट पैंसेजर का गुरुवार से आवागमन शुरू हो गया। ऐसे में यात्रियों के चेहरे भी खुशी से खिल गए। पहले दिन इंदौर से यह ट्रेन निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से सुबह सात बजे छिंदवाड़ा एवं सुबह 8.17 बजे भंडारकुंड पहुंची। हालांकि भंडारकुंड में इस दौरान पैनल फेल गया। ऐसे में विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में समय लगा। पैनल फेल होने से भंडारकुंड से पैसेंजर निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से सुबह 9.30 बजे बैतूल के लिए रवाना की गई। गौरतलब है कि होशंगाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पेंचवैली फास्ट पैसेंजर को 2 से 13 फरवरी तक रद्द कर दिया गया था। रैक न होने से बैतूल पैसेंजर भी रद्द रही। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को हुई। गुरुवार से छिंदवाड़ा में ट्रेन व्यवस्था पटरी पर आ गई। इससे यात्रियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकिआम दिनों की अपेक्षा गुरुवार को पेंचवैली फास्ट पैसेंजर में कम यात्री दिखे।
छत्तीसगढ़ कोच भी लगकर गई
12 दिनों तक पैसेंजर के रद्द होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ कोच का लाभ भी छिंदवाड़ा के यात्रियों को आमला से मिल रही थी। पैसेंजर के आवागमन के शुरु होते ही यह समस्या भी खत्म हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो