scriptसीएम के गृह जिले में साढ़े चार माह से अपहृत बेटी की तलाश में भटक रहा पिता | Father search daughter | Patrika News

सीएम के गृह जिले में साढ़े चार माह से अपहृत बेटी की तलाश में भटक रहा पिता

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 13, 2019 12:32:42 pm

Submitted by:

ashish mishra

पिता के अनुसार 28 सितम्बर 2018 को बेटी गल्र्स कॉलेज में पढऩे गई थी।

patrika

सीएम के गृह जिले में साढ़े चार माह से अपहृत बेटी की तलाश में भटक रहा पिता


छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री के गृह जिले में साढ़े चार माह पहले 28 सितम्बर 2018 को नाटकीय ढंग से अपहृत हुई एक बेटी की तलाश अब तक पुलिस नहीं कर पाई है। ऐसे में पिता बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा है। कोतवाली क्षेत्र निवासी पिता के अनुसार 28 सितम्बर 2018 को बेटी गल्र्स कॉलेज में पढऩे गई थी। जब वह दोपहर तक घर नहीं आई तो पत्नी ने मुझे फोन कर जानकारी दी। मैंने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हैरानी की बात यह है कि बेटी ने 13 जुलाई 2016 में नेर निवासी अमन उसरेठे समेत पांच लोगों के खिलाफ कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में छेडख़ानी का मामला दर्ज कराया था। मामले में कोर्ट में गवाही के लिए बेटी की पेशी होनी थी, लेकिन गवाही से पहले बेटी गायब हो गई। पिता का आरोप है कि नेर निवासी अमन उसरेठे ने अन्य आरोपियों की मदद से बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गया है। जिस वक्त बेटी का अपहरण हुआ उस वक्त वह नाबालिक थी। अपहरण के मामले में पिता ने सीएम हेल्पलाइन में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने के संबंध में शिकायत भी की है।
मामला संज्ञान में नहीं था
पुलिस अधीक्षक मनोज राय का कहना है कि अब तक मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। आपने बताया है तो मैं दिखवाता हूं। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो