scriptछात्रावास की बालिकाएं अचानक बीमार, सबके फूले हाथ-पांव | Dorm girls sick | Patrika News

छात्रावास की बालिकाएं अचानक बीमार, सबके फूले हाथ-पांव

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 21, 2019 01:03:40 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

फूड पाइजनिंग की आशंका

Food Poisoning

Food Poisoning

छिंदवाड़ा/परासिया. मोरडोंगरी बालिका छात्रावास में शनिवार दोपहर का भोजन करने के बाद एक के बाद एक 17 छात्राएं बीमार हो गईं। हालत बिगडऩे पर उन्हें सरकारी अस्पताल परसिया लाया गया। छात्रावास अधीक्षिका आरती सिंह ने बताया कि छात्रावास में लगभग 100 छात्राएं हैं। शनिवार सुबह 11.30 बजे छात्राओं ने रोटी, चावल, दाल, लौकी की सब्जी खाई थी। स्कूल में करीब दो बजे छात्राओं के पेट मे दर्द शुरू हुआ और उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। इसके बाद 17 छात्राओं को परासिया अस्पताल लाया गया, जहां 14 पीडि़तों को भर्ती कर इलाज किया गया। वहीं पांच को जिला अस्पताल रैफर किया गया। सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश शाही, एसडीओपी अरविंद ठाकुर, थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे ओर पीडि़त छात्राओं एवं चिकित्सकों से चर्चा की।
वहीं जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश रामटेके ने बताया कि बच्चों ने दूषित पानी या खाना खाया है, जिसके कारण उन्हें उल्टियां हो रहीं हैं। साथ ही घबराहट और सिर दर्द की शिकायत आ रही है। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति स्थिर है। जिला अस्पताल में खुशी, गौरी, बुधनी, प्रमिला और विषनी को भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो