scriptएरियर्स निकालने में होता है विलम्ब | Delay in extracting arrays | Patrika News
छिंदवाड़ा

एरियर्स निकालने में होता है विलम्ब

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ईकाई सौंसर की बैठक बाजार चौक के नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय में जिला अध्यक्ष नंदकुमार शुक्ला के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

छिंदवाड़ाAug 24, 2019 / 05:06 pm

SACHIN NARNAWRE

एरियर्स निकालने में होता है विलम्ब

एरियर्स निकालने में होता है विलम्ब

सौंसर/पिपला. मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ईकाई सौंसर की बैठक बाजार चौक के नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय में जिला अध्यक्ष नंदकुमार शुक्ला के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला कार्यकारिणी से शशि तिवारी कोषाध्यक्ष, संजय नागदवने सचिव, राजेन्द्र सरवरे उपाध्यक्ष उपस्थित रहें।
बैठक में राजेन्द्र सरवरे ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि सौंसर विकासखंड में शिक्षकों के समयमान वेतन, सातवे वेतन तथा छटवे वेतन एरियर्स निकालने में काफी विलम्ब हो रहा है। जानकारी प्राप्त करने पर बताया जाता है कि ट्रेजरी से बिल पास नहीं कराये जाते है जिसके कारण एरियर्स का भुगतान रुका हुआ है। इस सम्बन्ध नंदकुमार शुक्ला ने कहा कि कलेक्टर को अवगत कराकर उचित कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा तथा जिनके कारण देयक में विलम्ब किया जाता है, उनपर कार्रवाई की मांग की जायेगी।
कार्रवाई न होने पर एक दिवसीय धरना दिया जावेगा जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने धरने करने में साथ देने की बात कही। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीदास बोरकर , चंदप्रकाश रंगारे तहसील अध्यक्ष, रेखा गजभिये ब्लाक सचिव, देवीलाल बेंडे,जयसिंह धुर्वे नगर अध्यक्ष, रत्नाकर बुले, टेकचंद ठाकरे विदेश कडू, भीमराव सोमकुवर, अनिल ठाकरे, संदीप आष्टीकर, श्रीकृष्ण गुर्वे, रमेशसिंह सेंगर, मोतिराम तुमडाम, गणपती भोयर अशोक वडस्कार आदि उपस्थित रहें।

Home / Chhindwara / एरियर्स निकालने में होता है विलम्ब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो