scriptछुट्टी लेकर परिवार के साथ घर गए थे रेलवे के जूनियर इंजीनियर, हो गई वारदात | crime | Patrika News

छुट्टी लेकर परिवार के साथ घर गए थे रेलवे के जूनियर इंजीनियर, हो गई वारदात

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 20, 2019 01:21:48 pm

Submitted by:

ashish mishra

रविवार-सोमवार की दरिम्यानी रात चोरों ने धावा बोल दिया।

patrika

छुट्टी लेकर परिवार के साथ घर गए थे रेलवे के जूनियर इंजीनियर, हो गई वारदात, देखें वीडियो


छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे अधिकारी के घर रविवार-सोमवार की दरिम्यानी रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने घर में आग भी लगा दी और फरार हो गए। सोमवार तडक़े जानकारी होने पर पड़ासियों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार मूलरूप से झारखंड निवासी रेलवे के जूनियर इंजीनियर देवेन्द्र नाथ चैम्पिया छिंदवाड़ा में रेलवे स्टेशन के पास रनिंग रूम के सामने बने आवासीय मकान में परिवार के साथ रहते हैं। तीन दिन पहले ही वह परिवार के साथ झारखंड गए थे। रविवार-सोमवार की दरिम्यानी रात देवेंद्र के सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद घर में आग लगा दी। घटना की जानकारी पड़ोसियों को सुबह पांच बजे लगी। उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड को फोन किया वहीं कुंडीपुरा थाना पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से घर में रखी एलइडी, बेड, सोफासेट सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। मकान से कितने की चोरी हुई है इसका पता जूनियर इंजीनियर के आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नहीं होती पुलिस की गश्त
मॉडल रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जीआरपी थाना के पीछे रेलवे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय मकान बना रखें हैं। रहवासियों का कहना है कि पुलिस की गश्त यहां नहीं होती। ऐसे में असामाजिक तत्व रात में घूमते रहते हैं। सीसीटीवी भी यहां नहीं लगाया गया है। छोटी चोरियां तो यहां आम बात हैं। रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि यहां सुरक्षा के इंतजाम पर ध्यान रेलवे और स्थानीय पुलिस को देना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो