scriptमुख्यमंत्री को साइकिल भेंट करेगी कांग्रेस | Congress to present bicycle to CM | Patrika News

मुख्यमंत्री को साइकिल भेंट करेगी कांग्रेस

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 15, 2018 04:56:22 pm

युवक कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही मूल्य वृद्धि को देखते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट कराने मुख्यमंत्री को साइकिल भेंट करना चाहते है।

Congress to present bicycle to CM

Congress to present bicycle to CM

सौंसर. पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के खिलाफ मुख्यमंत्री को विरोध स्वरूप साइकिल भेंट करने ब्लॉक युवक कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार अजय शुक्ला को ज्ञापन सौपतें बताया कि 20 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सौंसर में जनआशीर्वाद यात्रा के तहत आगमन होने पर युवक कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही मूल्य वृद्धि को देखते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट कराने मुख्यमंत्री को साइकिल भेंट करना चाहते है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि जनता पेट्रोल, डीजल रसोई गैस के बढ़ते दामों से त्रस्त हो चुकी है। आमजनता पर आर्थिक बोझ बढऩे से परेशानियां बढ़ गई है। प्रदेश सरकार के विरोध स्वरूप कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल सीएम को साइकिल भेंट कर एवं ज्ञापन सौपेंगे। तहसीलदार को ज्ञापन सौपते समय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूनाराम बाविस्टाले, कांग्रेस अध्यक्ष संजय ठाकरे, विजय चौरे, नपा सभापति पवन सरोदे, आसिफ पठान, कांग्रेस अध्यक्ष अतुल जुननकर, डॉ. राजेश सोमकुवर, श्याम ठाकुर, शाहिद सिध्दीकी, कैलाश राउत, विलास बुले, राजेश कलसकर, मनोज ठाकरे आदि मौजूद थे।
कर्ज माफ के लिए भर रहे फार्म
उमरानाला. इन दिनों उमरानाला नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में किसानों का कर्ज माफ, बिल आधा को लेकर कांग्रेस की लहर में भाजपा साफ के हर गांव में नारे लगने लगें। बड़ी संख्या में लोग किसान मांग पत्र भर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद सदस्य अर्जुन पटेल गुर्जर ने अपने जनपद क्षेत्र वाड़ा रंगारी के ग्रामों में बैठक व जनसंपर्क किया। सभी को समझाया गया है वही सभी ग्रामीण अंचल में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है ।
हितग्राही को मिला लाभ
खैरवानी/हनोतिया. बुर्रीकला पंचायत के ग्राम दरवदढाना के निवासी सालकराम के पिता प्रेमलाल यादव आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर श्रमिक पंजीयन के तहत अंत्येष्टि सहायता के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच लखन सिरयाम, सचिव चरण लाल उईके, ग्राम रोजगार सहायक चंचलेश पवार, ने 5000 की सहायता राशि संगीता बाई को दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो