scriptनगर को कचरा मुक्त बनाने की जा रही यह पहल | Cleanliness campaign | Patrika News

नगर को कचरा मुक्त बनाने की जा रही यह पहल

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 12, 2019 12:16:15 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

स्वच्छता अभियान

Cleanliness awareness

Cleanliness awareness

छिंदवाड़ा/दमुआ. नपा क्षेत्र के कमर्शियल एरिया में नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए टीम डिवाइन की विभिन्न गतिविधियां जारी हैं। टीम डिवाइन के सदस्यों द्वारा वार्ड क्रमांक-14 बाजार क्षेत्र, मेन मार्केट, बैरियर रोड, सब्जी बाजार, फ्रूट मार्केट, इंदिरा चौक, बैरियर रोड, माइनस चौराहा, मेन मार्केट नंदन, विवेकनगर, मोमिनपुरा, बाजार मोहल्ला तथा वार्ड क्रमांक-16 में जागरुकता गतिविधियों के अंतर्गत खुले में शौच पर रोक, कचरा मुक्त नगर बनाने, सफाई कर्मचारी ट्रेनिंग, स्वच्छ भारत मिशन जागरुकता, रहवासी जागरुकता गतिविधि थ्री आर यानी रिड्यूज, रियूज और रिसाइकिलिंग करना, थ्रीमेटिव गतिविधि संगीत के माध्यम से कराना आदि ऐसे 9 प्रकार की गतिविधियां स्वच्छता से सम्बंधित करवाई जा रही है।
साथ ही हर प्रतिष्ठान पर पहुंचकर टीम डिवाइन ने नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबाके सहित नपा के अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित डस्टबिन का वितरण किया। कहा गया कि इन गतिविधियों के चलते नगर में स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संचार हो रहा है, जो कि नगर को स्वच्छ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो