scriptरुपए लेकर बनाए जा रहे बीपीएल कार्ड | BPL cards being made with rupees | Patrika News

रुपए लेकर बनाए जा रहे बीपीएल कार्ड

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 15, 2019 05:18:40 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

ग्राम पंचायत में रुपए लेकर गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनवाने का काम बेखौफ चल रहा है।

1

रुपए लेकर बनाए जा रहे बीपीएल कार्ड

गुढ़ी अम्बाड़ा. विकासखंड परासिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अम्बाड़ा अपनी कारगुजारी के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी ग्राम पंचायत में रुपए लेकर गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनवाने का काम बेखौफ चल रहा है। गौरतलब है कि शासन बीपीएल कार्डधारियों को राशन, शिक्षा में छूट के अलावा बहुत सी जगहों पर सुविधा उपलब्ध करा रही है। बीपीएल कार्ड की वजह से ग्रामीणों को शासन द्वारा दी जाने वाली बहुत सी सहूलियत मुहैया हो जाती हैं एवं इस कार्ड का फायदा पूरे परिवार को मिलता है जिसकी वजह से ग्राम पंचायत अम्बाड़ा में गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनवाने को लेकर लोगों में भी होड़ सी मची हुई है। इस काम के लिए पंचायत क्षेत्र में दलाल ीाी सक्रिय हैं जो कि लगभग 3 से 4 हजार रुपए लेकर बीपीएल राशन कार्ड बनवा कर देने का काम कर रहे हैं। पंचायत क्षेत्र में चल रहे इस तरह के फर्जीवाड़े की जांच अगर उच्च स्तर से की जाए तो बहुत से मामले के साथ-साथ इस मामले में लिप्त कई नेताओं के नाम उजागर हो सकते हैं। इस मामले को लेकर पंचायत अम्बाड़ा के सरपंच राधेश्याम आम्रवंशी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड के बनाए जाने के बारे में क्षेत्र में सुगबुगाहट तो है लेकिन पुष्टि के तौर पर मामले की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। अगर इस तरह का कार्य किया जा रहा है तो दोषियों का पता लगाकर कार्रवाई होनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो