scriptविद्यार्थी परिषद ने पौधरोपण कर मनाया स्थापना दिवस | AVBP | Patrika News

विद्यार्थी परिषद ने पौधरोपण कर मनाया स्थापना दिवस

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 10, 2019 12:09:39 pm

Submitted by:

ashish mishra

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

patrika

विद्यार्थी परिषद ने पौधरोपण कर मनाया स्थापना दिवस


छिंदवाड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। शुभारंभ अतिथि अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता रत्नाकर अवारे, नितिन खंडेलवाल, विभाग संयोजक अंकित ठाकुर की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संगठन कार्य की पद्धति बताई गई। इसके पश्चात वर्ष 2019-20 के लिए छिंदवाड़ा नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई। नगर अध्यक्ष अभिषेक वैष्णव, नगर मंत्री वैभव सिंह राजपूत को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही 30 सदस्यीय कार्यकारणी की घोषणा की गई। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में नगर के सभी विद्यालय, कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रांत कार्य समिति सदस्य राहुल बादसा, पूर्व जिला सह संयोजक इंद्रजीत पटेल, जिला प्रमुख संदीप जैन, जिला सह संयोजक चंद्रकांत बाथरे, अतुल सराठे, अदिति राकेश, समीर दुबे सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक शोभना राठौर ने किया।
बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बजरंग दल ने मंगलवार को दिल्ली में हुई घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल ने दिल्ली के चांदनी चौक में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर तोडऩे की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान विहिप जिला अध्यक्ष प्रदीप चिखलकर, बजरंग दल जिला संयोजक छोटू पाल, जिला सह संयोजक शैलेष यदुवंशी, जिला सह संयोजक सुभाष गडेकर, परासिया जिला सह संयोजक विष्णु पाल, जिला गौरक्षा प्रमुख नितेश पटेल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो