scriptएरिया प्रबंधक का रवैया चर्चा में | Area manager attitude in discussion | Patrika News

एरिया प्रबंधक का रवैया चर्चा में

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 09, 2019 11:36:56 pm

Submitted by:

arun garhewal

उपक्षेत्र अम्बाड़ा के सब एरिया प्रबंधक का तानाशाही रवैया चर्चा में बना हुआ है।

dfdsf

एरिया प्रबंधक का रवैया चर्चा में

गुढ़ी अम्बाड़ा. वेकोलि द्वारा एरिया स्तर पर कोयले की खदानों का संचालन किया जा रहा है। इन खदानों के संचालन के साथ-साथ खदान में कार्यरत वेकोलि कर्मचारी व उनके परिवार की समस्या का समाधान करने के लिए उप क्षेत्रीय प्रबंधक की नियुक्ति की गई जो श्रमिक संगठन से चर्चा कर श्रमिकों की समस्या का समाधान कर सके। लेकिन उपक्षेत्र अम्बाड़ा के सब एरिया प्रबंधक का तानाशाही रवैया चर्चा में बना हुआ है।
गौरतलब है कि उपक्षेत्र अम्बाडा के अंतर्गत आने वाली मोहन कॉलरी शाखा के श्रमिक संगठन एटक के द्वारा मजदूरों की मूलभूत समस्या जैसे क्वार्टर, दरवाजा, खिडक़ी रिपेयरिंग, पानी की समस्या एवं कालोनियों की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सब एरिया प्रबंधक विपिन कुमार से बैठक की जानी थी। श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सब एरिया प्रबंधक से चर्चा के लिए समय मांगा गया तो सब एरिया प्रबंधक ने कुछ समय बाद कॉल करके बैठक लेने का निर्णय लिया लेकिन 2 घंटा बीतने के बावजूद भी जब फोन नहीं आया तो श्रमिक संगठन एटक के पदाधिकारी दोपहर लगभग 2 बजे उप क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे एवं इन श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों को देखकर सब एरिया प्रबंधक वहां से अर्जेंट काम का बहाना बताकर चले गए। इस मामले को लेकर श्रमिक संगठन एटक के अरविंद यादव, मुरारी गौतम, रजनीश पाठक, सहित अन्य पदाधिकारी सब एरिया में ताला जडक़र वहीं पर इंतजार करते रहे एवं विरोध जताते रहे। जानकारी के बाद शाम 6.30 बजे सब एरिया प्रबंधक कार्यालय पहुंचे एवं श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। संगठन द्वारा मजदूर हित की समस्या को लेकर यह बैठक की जानी थी लेकिन सब एरिया प्रबंधक के द्वारा की गई इस तरह की हरकत से कहीं ना कहीं सब एरिया प्रबंधक के तानाशाही पूर्ण रवैया को दर्शाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो