scriptAdministration: मुख्यमंत्री के जिले में अधिकारियों को नए सिरे सौंपी जिम्मेदारी | Administration: Assigned responsibility to the Chief Minister's office | Patrika News
छिंदवाड़ा

Administration: मुख्यमंत्री के जिले में अधिकारियों को नए सिरे सौंपी जिम्मेदारी

Administration: सीइओ समेत प्रशासनिक अधिकारियों को नए सिरे से बांटा कार्यभार

छिंदवाड़ाOct 18, 2019 / 12:35 pm

prabha shankar

kamalnath1.jpg

Administration: Assigned responsibility to the Chief Minister’s office

छिंदवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा नए सिरे से प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्यविभाजन किया गया है।
आदेश के अनुसार जी.एस.नागेश को अपर कलेक्टर (विकास) के साथ ही अन्य शाखाओं का प्रभार, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही को दांडिक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, संयुक्त कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य को दांडिक में कार्यपालन दंडाधिकारी और अन्य शाखाओं व कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की को दांडिक में कार्यपालन दंडाधिकारी और अन्य, डिप्टी कलेक्टर अतुल सिंह को दांडिक में एसडीएम छिंदवाड़ा, संयुक्त कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिय़ा को सौंसर एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एमआर धुर्वे को एसडीएम अमरवाड़ा, संयुक्त कलेक्टर सीपी पटेल एसडीएम पांढुर्ना, डिप्टी कलेक्टर मेघा शर्मा को एसडीएम चौरई, संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया परासिया तथा संयुक्त कलेक्टर रोशन राय को जुन्नारदेव एसडीएम के साथ अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेखापाल को किया कार्यमुक्त
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ लेखापाल दिनेश वर्मा का स्थानांतरण विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया है। इसके चलते गुरुवार को डीइओ अरविंद चौरगड़े ने लेखापाल वर्मा को सम्बंधित विभाग में कार्य करने के लिए कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हंै।

Home / Chhindwara / Administration: मुख्यमंत्री के जिले में अधिकारियों को नए सिरे सौंपी जिम्मेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो