script

जाना पुलिस के सीसीटीवी कक्ष से कैसे होती चौक-चौराहों की निगरानी

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 15, 2019 12:20:31 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

बस्ती के बच्चों ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट के अंतर्गत सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा का शैक्षिक भ्रमण किया

school children

school children

बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण : पुलिस कंट्रोल रूम समेत बादलभोई आदिवासी संग्रहालय देखा
छिंदवाड़ा. शासकीय माध्यमिक शाला खिरसाडोह बस्ती के बच्चों ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट के अंतर्गत सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा का शैक्षिक भ्रमण किया। सीसीटीवी कक्ष में किस प्रकार से कैमरों के जरिए पूरे जिले की सडक़ों, चौराहों एवं गलियों की निगरानी की जाती है, यह देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए। संस्था प्रमुख आर मलिक ने बताया कि इसके अतिरिक्त बच्चों ने आदिवासी संग्रहालय, सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर एवं एकता पार्क का भ्रमण किया। जब बच्चे बादलभोई आदिवासी संग्रहालय में भ्रमण कर रहे थे तो आदिवासी समुदाय के अस्त्र, वस्त्र, आभूषण, उनका रहन-सहन और संस्कति को करीब से जानने का अवसर मिला। बच्चों ने इस भ्रमण को हमेशा अपने स्मृति पटल पर याद रखने की बात कही। इस अवसर पर संध्या सिंह व स्टाफ का सहयोग रहा। भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चे बेहद उत्साहित और प्रसन्न नजर आए।

ट्रेंडिंग वीडियो