scriptशहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई पानी की टंकियों की नहीं हुई लंबे समय से सफाई | Water tanks installed at various places in the city have not been clea | Patrika News
छतरपुर

शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई पानी की टंकियों की नहीं हुई लंबे समय से सफाई

सफाई नहीं होने से पीने योग्य नहीं है ये का पानी, शहर के प्रमुख रहवासी क्षेत्रों में हैंडपंप के स्थान पर लगाई गई थी स्थापित की गई थी टंकियां

छतरपुरMar 09, 2024 / 07:40 pm

Unnat Pachauri

 मोटर खराब होने से खाली हुई टंकी

मोटर खराब होने से खाली हुई टंकी

छतरपुर. शहर में लोगों को पानी पीने के लिए परेशानी न हो इसके लिए नगर पालिका ने पहले हैंडपंपों स्थापित कराए थे। इसके बाद कुछ स्थानों से हैंडपंपों को हटाकर वहां १ हजार व उससे अधिक लीटर पानी की क्षमता वाली ठंकियां रखवाई थीं। जिनमें पानी भरने के लिए लोगों को आसानी से पेयजल उपलब्ध को सके। लेकिन बीते काफी समय से सफाई नहीं कराने के कारण दूषित पानी आ रहा है। इससे लोग इसे पीने के लिएउपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
नगर पालिका की ओर से खाता तौर से राहगीरों के लिए पानी की सुविधा की गई थी, इसके लिए वार्डों के प्रमुख रास्तों में हैंडपंप के स्थान पर प्लास्टिक टंकिया रखवाई थीं। जिससे लोगों को आसानी से पेयजल मिल सके। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते कहीं पर मोटर खराब हैं तो कहीं पर लाइन खराब हो गई। इसकी शिकायतों के बाद सुधार नहीं कराया गया। शहर के प्रमुख स्थान चौबे कॉलोनी गेट के पास में स्थित टंकी लम्बे समय से नहीं भरी गई। यहां पर मोटर खराब है और इसी कारण यहां पर टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे यहां पर आने जाने वालों को पीने के लिए बोतल बंद पानी लेकर प्यास बुझानी पड़ रही है। इसी तरह के हाल टौरिया मोहल्ला का भी है। इसके साथ ही कई टंकियों की सफाई लम्बे समय से नहीं कराई है। जिससे उनमें दूषित पानी निकाल रहा है। इसको लेकर कई लोगों को शिकायतें भी की हैं, इसके बाद भी नगर पालिका की ओर से सफाई या सुधार नहीं किया गया है। ये हालात शहर के पठापुर रोड, हटवारा, चौबे कॉलोनी, शंकट मोचन के पास स्थित टंकियां अनदेखी का शिकार हैं।
खुले तार दे रहे घटनाओं को दावत

शहर के विभिन्न स्थानों में रखी गई इन टंकियों के लिए बिजली तारों को खुले में छोड़ दिया है। जिससे यहां पर करंट का खतरा रहता है। नगर पालिका की ओर से यहां पर बॉक्स लगाकर नियमानुसार प्लग आदि लगाने चाहिए। जिससे कलेक्शन सुरक्षित रह सके।

Hindi News/ Chhatarpur / शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई पानी की टंकियों की नहीं हुई लंबे समय से सफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो