script

video केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना की खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस

locationछतरपुरPublished: Feb 16, 2019 08:02:03 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

खजुराहो से चलने वाली नई ट्रेन का सादा समारोह में हुआ शुभारंभ

video केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना की खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस

video केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना की खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस

छतरपुर/खजुराहो। बुंदेलखंड को बडी सिटियों को जोडऩे के लिए शनिवार को खजुराहो इंदौर एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार की पत्नी द्वारा खजुराहो से हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना किया गया। यहं ट्रेन खजुराहो से छतरपुर, ललितपुर भोपाल होते हुए इंदौर पहुंचेगी। खजुराहो से भोपाल, उज्जैन को जोड़कर चलने वाली इंदौर एक्सपे्रस ट्रेन का विधिवत शुभारंभ खजुराहो से किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार की पत्नी कमला खटीक ने खजुराहो रेलवे स्टेशन पर शनिवार को १०.५० बजे खजुराहो-इंदौर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उसमें सवार होकर छतरपुर रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना हुई। इसके बाद दोरहर करीब साढे ११ बजे ट्रेन छतरपुर स्टेशन पहुंची जहां पर भारी संख्या में मौजूद लोगों द्वारा टे्रन का स्वागत किया गया और पायलट को फूल मालाएं पहनाई गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार की पत्नी कमल खटीक, छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह ने भाजपा नेताओं के साथ खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस को छतरपुर से हरी झंडी दिखाई गई। शुभारंभ इस दौरान सैनिकों पर हमले की घटना को लेकर खजुराहो और छतरपुर स्टेशन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्टेशन मास्टर राजकुमार, डीसीएम नीरज भटनागर, एडीआरएम संजय नेगी, भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटैरिया, अभिषेक खरे,भाजपा नेता गोविंद सिंह, धीरेंद्र नायक, विनोद टिकरया, विवेक उप्पल, संजू बरसैंया, दद्दा ललौनी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री नहीं हो सके शामिल :
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक द्वारा खजुराहो- इंदौर एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जाना था। लेकिन बीते रोज हुई घटना में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए थे। जिसपर उनके स्थान पर उनकी पत्नी कमल खटीक द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ये होगा खजुराहो इंदौर एक्सप्रेस (19664) ट्रेन का नया टाइम टेवल :
खजुराहो से इंदौर की ओर चलने वाली नई ट्रेन का नया टाइम टेवल जारी किया गया है जिसमें खजुराहो से रात में 11.30 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी और जो दोपहर 1.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसका सफर में कुल 15 घंटे का होगा। खजुराहो से चलने वाली ट्रेन का नंबर 19664 होगा और 17 फरवरी को खजुराहो से रात 11.30 बजे ट्रेन अपनी पहली नियमित सेवा शुरू करेगी। यहां चलकर रात 12.03 बजे ट्रेन छतरपुर पहुंचेगी। छतरपुर में 2 मिनट स्टॉपेज के बाद रात को 12.46 बजे ट्रेन खरगापुर पहुंचेगी। यहां से चलकर रात 1.32 बजे ट्रेन टीकमगढ़ पहुंचेगी। टीकमगढ़ में 3 मिनट रुकने बाद ट्रेन रात 3 बजे ललितपुर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 4.25 बजे ट्रेन बीना स्टेशन पहुंचेगी और फिर विदिशा, सांची होते हुए ट्रेन सुबह 7.20 बजे भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन (बैरागढ़) पर रुकेगी। बैरागढ़ में ट्रेन का 20 मिनट का स्टॉपेज रहेगा। बैरागढ़ से रवाना होकर सुबह 11.25 बजे यह ट्रेन धर्म नगरी उज्जैन पहुंचेगी। उज्जैन से 11.45 बजे रवाना होकर ट्रेन दोपहर में 1.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर से खजुराहो (19663) का टाइम टेवल :
इंदौर से चलकर खजुराहा आने वाली ट्रेन (१९६६३) सुबह 3.55 बजे अपनी सेवा शुरू करेगी। सुबह 6 बजे ट्रेन उज्जैन पहुंचेगी। सुबह 6.30 बजे उज्जैन से चलकर ट्रेन 9.35 बजे ट्रेन बैरागढ़ भोपाल पहुंचेगी। 9.40 बजे भोपाल से चलकर 10.28 बजे सांची और 10.40 बजे विदिशा पहुंचेगी। विदिशा में 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे बढ़कर दोपहर 1.20 बजे बीना पहुंचेगी। बीना से चलकर ट्रेन 2.34 बजे ललितपुर। दोपहर में 3.27 बजे यह ट्रेन टीकमगढ़ पहुंचेगी। टीकमगढ़ से 3.29 बजे रवाना होकर ट्रेन 4.12 बजे खरगापुर पहुंचेगी। इसके बाद शाम को 4.54 बजे यह ट्रेन छतरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। छतरपुर से रवाना होकर शाम को 6 बजे ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर पहुंचेगी।
७० से ७५ किलो मीटर रहेगी ट्रेन की स्पीड :
ट्रेन में मौजूद लोको पायलट झांसी आरएल तिवारी और पायलट एचके पांचाल ने बताया कि खजुराहो से छतरपुर और टीकमगढ़ तक ट्रेन की स्पीड करीब ७० रहेगी और इसके बाद ७५ किलो मीटर प्रति घंटे स्पीड रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो