scriptइस युवती ने ऐसा किया डांस फिर क्या हुआ, पढ़ने के लिए करें क्लिक | This maiden did what happened then dance, click to read | Patrika News

इस युवती ने ऐसा किया डांस फिर क्या हुआ, पढ़ने के लिए करें क्लिक

locationछतरपुरPublished: Feb 26, 2019 01:58:24 am

शासकीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव सम्पन्न

This maiden did what happened then dance, click to read

This maiden did what happened then dance, click to read

नौगांव. शासकीय नवीन महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज में सोमवार को सुबह से सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान महाराजपुर विधायक के द्वारा कॉलेज के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। साथ की एनसीसी कैडे्स फायरिंग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्रा के अलावा बीए फाइनल में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा को पुरस्कृत किया गया।

This maiden did what happened then </figure> Dance , click to read” src=””>सोमवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित, अध्यक्षता नपा अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे, पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, दीपक दीक्षित, एसडीओपी लालदेव सिंह, कॉलेज प्राचार्य एनके निरंजन मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना दीप प्रज्जवल के साथ शुरूवात हुआ। मंच का संचालन प्रियंका रावत के द्वारा किया गया। कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगबिरंगी प्रस्तुती दी गईं। देश भक्ति गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर छात्राऐं बेहतरीन प्रस्तुती देती नजर आई। कार्यक्रम के दौरान विधायक नीरज दीक्षित के द्वारा 35 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। जिनमें बापू वाटिका उन्यन, मैन गेट से सांस्कृति मंच तक पेपल्स लगना, सांस्कृतिक मंच बनना, द्धितीय गार्डन, दो स्मार्ट क्लास, साइकिल स्टैंड, सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट कॉम, 8 वाटर कूलर, स्लाइड विंडो शामिल है।</div><div class= कार्यक्रम के बाद जिन छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुती दी गई। उनके अलावा महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा रोशनी अहिरवार पिता सुरेन्द्र जो की एनसीसी की कैडेस है उसने फायरिंग में मध्य प्रदेश मे पहला स्थान पाया इसके लिए कॉलेज से प्रशस्ति प्रमाण-पत्र व 5100 रुपए नकद के साथ मैडल दिया गया। इसके अलावा कॉलेज का गौरव बढ़ाने वाली दूसरी छात्रा अर्चिता तिवारी पिता राजीव तिवारी जिसने बीए फाइनल में पहला स्थान प्राप्त किया उसे प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उसका प्रोत्साहित किया गया।
This maiden did what happened then dance, click to read
IMAGE CREDIT: This maiden did what happened then dance, click to read
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो