scriptअस्पताल में मोबाइल की रोशनी में यह हुआ घायल के साथ | This happened in the light of the hospital with the injuries | Patrika News

अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में यह हुआ घायल के साथ

locationछतरपुरPublished: Feb 20, 2019 01:54:04 am

अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में लगाए गए घायल को टांके
 

This happened in the light of the hospital with the injuries

This happened in the light of the hospital with the injuries

नौगांव. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की नीतियों सहित भ्रष्टाचारी शिक्षा और स्वास्थ के प्रति लापरवाही के आरोप लगाये, जिन्हें देख और सुनकर जनता ने भी कांग्रेसियों के सर पर ताज पहनाया, जिससे कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापिसी हुई। लेकिन कांग्रेस पार्टी के सत्ता में होने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर ढाई बजे के लगभग नगर के स्टेडियम रोड पर साइकिल से अपने घर जा रहा 15 वर्षीय छात्र अनिल विश्वकर्मा पिता व्रह्म्मानंद विश्वकर्मा एक कार से टकरा गया। कार से टकरा जाने से छात्र का पैर कार के पहिया की चपेट में आ गया, जिससे उसके पैर में चोट आई । घायल छात्र को उसी कार में रखकर अस्पताल ले गए और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया। छात्र का पैर कट जाने से उसमें टांके लगाने के लिए ड्यूटी पर तैनात स्वास्थकर्मी उसे ओपीडी के अन्दर ले गए, तभी अस्पताल की बिजली गुल हो गयी, बिजली गुल हो जाने से ओपीडी के अन्दर अंधेरा हो गया। स्वास्थकर्मी कुछ देर जनरेटर चलने का इंतजार करते रहे, लेकिन जनरेटर नहीं चला जिस पर स्वास्थकर्मियों ने मोबाइल की टार्च की रौशनी के सहारे छात्र के पैर में टांके लगाये। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते अस्पताल में रखा जनरेटर शोपीस बना हुआ है
&मैं पर्सनल काम से वाहर आया हूँ, बिजली जाने पर अस्पताल में यदि जनरेटर नहीं चलाया गया तो सम्बंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
डॉक्टर अजय यादव, बीएमओ नौगांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो