scriptजिले में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा और टू-व्हीलर को घरेलू बिजली से ही किया जा रहा चार्ज | The rapidly growing electronic rickshaws and two-wheelers in the distr | Patrika News
छतरपुर

जिले में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा और टू-व्हीलर को घरेलू बिजली से ही किया जा रहा चार्ज

चार्जिंग स्टेशन नहीं होने से आ रही समस्या, ई रिक्शा चालक कर चुके हैं चार्जिंग स्टेशन के लिए मांग, नहीं की जा रही प्रशासनिक पहल

छतरपुरMar 04, 2024 / 04:45 pm

Unnat Pachauri

पन्ना रोड में जा रहा ई-रिक्शा, छत्रसाल चौक पर खड़े ई-रिक्शा

पन्ना रोड में जा रहा ई-रिक्शा, छत्रसाल चौक पर खड़े ई-रिक्शा

छतरपुर. शहर में पिछले ४-५ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सरकार की ओर से पर्यावरण को बेहतर बनाने और परिवहन के लिए सस्ता विकल्प मुहैया कराने के मकसद से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। पिछले सालों से पेट्रोल डीजल के दामों हो रही लगातार बढ़ोतरी के चलते लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की ओर रुझान बढ़ा है।
शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों डिमांड का अंदाजा इस से लगा सकते हैं कि ई-रिक्शा व स्कूटर के शोरूम में वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के शो रूम है और करीब आधा दर्जन स्थानों में ई-रिक्शा के शोरूम खुले हैं। ई- वाहनों की बिक्री बढऩे में दो बाधाएं लोगों इसको खरीदने से रोक रहीं हैं, एक तो शहर में पेट्रोल पंप की तर्ज पर चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। दूसरा इन वाहनों की मरम्मत के लिए हर जगह मिस्त्री नहीं होने से वाहन खराब होने पर उसे शो-रूम में ले जाना ही विकल्प है। ये दोनों बाधाओं का निस्तारण हो जाए तो शहर में ई वाहन की बिक्री आौर बढ़ जाएगी। ऐसे में लोग अपने घरों में फिर परिचित के घरों में चार्ज कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग किराए के घरों में रहने से रिक्शा को चार्ज के के लिए परेशान होते हैं। ऐसे में रिक्शा चालकों ने प्रशासन की ओर से शहर में चार्जिग प्वांइंट खोलने की मांग की है। जिससे लोगों को राहत मिल सके। वहीं घरों में घरेलू बिजली से चार्ज किए जा रहे कार व रिक्शा को लेकर सजग नहीं हा रहे हैं।
टूव्हीलर को चार्ज करने में 1 से २ यूनिट होती है खर्च

एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को चार्ज करने में 1 से २ यूनिट तक खर्च होती है, कार को चार्ज करने में 6 से ७ यूनिट बिजली खर्च होती है। चार्जिंग स्टेशन पर टू-व्हीलर को फुल चार्ज करने में 20 से 60 रुपए और फोर-व्हीलर को चार्ज करने में 60 से 70 रुपए खर्चा आता है। यदि आप घर पर इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करते हैं तो यह खर्च कम आएगा। बड़े इलेक्ट्रिक वाहनों के आने के बाद चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता होगी, क्योंकि वे पूरी रात चार्ज होंगे और बिजली की खपत भी बढ़ेगी।
फैक्ट फाइलईवी कार- ०९

ई-रिक्शा- २४००ई-रिक्शा लोडर- ५०

ई-स्कूटर- ५०००

Hindi News/ Chhatarpur / जिले में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा और टू-व्हीलर को घरेलू बिजली से ही किया जा रहा चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो