scriptयुवक के पेट में हुआ दर्द ऑपरेशन हुआ तो निकले 33 कीले | The pain in the stomach of the young man was carried out, then it came | Patrika News

युवक के पेट में हुआ दर्द ऑपरेशन हुआ तो निकले 33 कीले

locationछतरपुरPublished: Jul 16, 2019 10:55:06 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

– 4 घंटे चला हो परेशन मरीज सामान्य

युवक के पेट में हुआ दर्द ऑपरेशन हुआ तो निकले 33 कीले

युवक के पेट में हुआ दर्द ऑपरेशन हुआ तो निकले 33 कीले

उन्नत पचौरी
छतरपुर। जिले के ईसानगर के रहने वाले एक युवक के पेट में अचानक दर्द होने लगा इस परिजनों द्वारा आनन-फानन में लेकर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा युवक का पेट का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान मरीज के लोहे की कील ब्लेड आदि निकाले गए। करीब 4 घंटे तक चले ऑपरेशन होने के बाद मरीज की हालत सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ईसानगर निवासी 30 वर्षीय युवक योगेश ठाकुर ने बीते कुछ दिनों पहले एक लोहे का किला खा ली। जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने लगा इसकी जानकारी योगेश ने अपनी मां को दी। जिस पर मां को योगेश की बात पर विश्वास नहीं हुआ कुछ समय बाद उसके पेट में अधिक दर्द होने लगा तो परिजनों द्वारा छतरपुर के डॉक्टरों को दिखाया। तो उन्होंने मामूली दर्द बता कर कुछ दवाइयां दे दी। फिर भी दर्द नहीं जाने पर परिजनों द्वारा योगेश को ग्वालियर ले जाकर डॉक्टर को दिखाया। जहां पर एक्स-रे आदि जांचों में पेट पर लोहे के कीलें होने की जानकारी हुई। जिस पर डॉक्टर ने मंगलवार को आकर ऑपरेशन कराने के लिए कहा। मंगलवार को परिजन ग्वालियर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी योगेश के पेट में अचानक दर्द होने लगा तभी परिजनों द्वारा आनन-फानन में युवक को छतरपुर के प्रतिष्ठित डॉ एमपीएन खरे के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोपहर करीब 3 बजे से ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 3-4 घंटे तक चले ऑपरेशन में डॉक्टर ने युवक के पेट से बोरी सिलने वाला सुजा, किले, ब्लेड, आरी ब्लेड के टुकड़े, चमड़े के बेल्ट के टुकड़े, पेन सहित 33 चीजें पेट से निकली। करीब तीन-चार घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने युवक को स्वास्थ्य बताया। डॉ एमपीएस खरे ने बताया कि उन्होंने अपनी इतनी लंबी प्रैक्टिस में यह पहला ऑपरेशन किया है, जो काफी आश्चर्यजनक और कठिनाइयों भरा था। उन्होंने बताया कि मरीज के पेट से 33 वस्तुएं निकलने के बाद वह पूर्णता स्वस्थ है

युवक के पेट में हुआ दर्द ऑपरेशन हुआ तो निकले 33 कीले
IMAGE CREDIT: UNNAT PACHAURI
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो