script

सोशल मीडिया बना बच्ची का मददगार, इलाज के लिए आगे आ रहे लोग

locationछतरपुरPublished: Jan 20, 2019 08:07:54 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

मासूम बच्ची के इलाज के लिए देखते ही देखते एक लाख से अधिक की राशि हुई एकत्र

सोशल मीडिया बना बच्ची का मददगार, इलाज के लिए आगे आ रहे लोग

सोशल मीडिया बना बच्ची का मददगार, इलाज के लिए आगे आ रहे लोग

छतरपुर। सोशल मीडिया आज के दौर में हर किसी की जरूरत सा बन गया है। कभी लेागों को दूर-दराज खबरें लोगों को आसानी से मिल रही है। तो कभी यह सोशल मीडिया लोगों के लिए संजीवनी बूटी का काम कर जाता है। ऐसा ही एक मामला शहर में देखने को मिला। जब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्ची के इलाज के लिए देखते ही देखते एक लाख से अधिक रुपए एकत्र हो गए। जिससे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही बच्ची के बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेजे जा रहे हैं।
शहर के पठापुर रोड पर रहने वाले रामदयाल कुशवाहा की सात वर्षीय पुत्री प्रीति कुशवाहा लगभग एक सप्ताह पहले महोबा से आते समय एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना में प्रीति के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसके सिर में खून का थक्का जम गया। परिवार ने कानपुर के एक निजी अस्पताल व छतरपुर के जिला अस्पताल में इलाज कराया और अपनी पूरी जमा पूंजी बेटी के इलाज पर खर्च कर दी। मजदूर परिवार की यह बेटी पिछले एक सप्ताह से कोमा के निकट है, उसे हाल ही में मेजर ऑपरेशन के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया वाट्सएप गु्रप में डाली गई। जानकारी मिलते ही व्यापारी लालचंद्र लालवानी व देवेन्द्र अनुरागी ने बेटी की मदद के लिए मुहिम छेड़ दी और देखते ही देखते कुछ ही देर में समाजसेवी, पत्रकार, राजनेता, डॉक्टर, वकील, व्यापारी सहित हर वर्ग के लोग अपनी-अपनी ओर से बेटी के इलाज के लिए मदद करने में जुट गए और सुबह 11 बजे शुरू हुई इस मुहिम में शाम 6 बजे तक एक लाख से अधिक की राशि एकत्र हो गई। मदद का यह सिलसिला लगातार जारी है। लालचंद्र लालवानी व देवेंद्र अनुरागी ने मदद करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है। वह खुद इस राशि को लेकर ग्वालियर में इलाजरत प्रीति कुशवाहा के परिवार को सौपेंगे और उसके इलाज की व्यवस्थाओं को देखेंगे।
छतरपुर की बेटी के लिए अभी तक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह 15 हजार, बसपा नेता अब्दुल समीर 10 हजार, चौबे चौधरी 5 हजार, मनोज जैन 5100, आकाश अग्रवाल 3000, हरि अग्रवाल 2500, सचिन अग्रवाल 2500, डॉ कपिल खुराना 2100, आशीष खरे 2100, अनिल पाठक 2100, मनोज सिंह चौहान 2100, शिवम खरे 2000, लालू लालवानी 1100, रवि शिवानी 1100, गिरजा पाटकर 1100, डॉ आशीष अरजरिया 1100, अभिषेक सिंह सेंगर 1100, अंकुर यादव 1100, सुरेंद्र अग्रवाल 1100, बिट्टू चौरसिया 1100, दीपक अग्रवाल 1100, दिलीप सोनी 1100, लखन राजपूत 1100, मानिक चौरसिया 1100, वेदप्रकाश शुक्ला 1100, प्रदीप साहू 1100, ब्रजेश राय 1100, राहुल अग्रवाल 1100, प्रतीक मातों 1100, अमित बाधवानी 1500, वैभव श्रीवास्तव 1100, धु्रव चौधरी 1100, कुलदीप अग्रवाल 1100, छोटू शर्मा 1100, विक्की चौधरी 1100, देवेन्द्र अनुरागी 1000, विक्की सोनी 1000, नितिन समारी 1100, मनोज सोनी 1000, जीतू पटवा 500, वीरेंद्र पटेल 500, मोहित जैन 500, गोलू नगरिया 500, मुरसलीन 500, अर्पित जैन 500, दीपक धोबी 500, किशन गुप्ता 500, अर्जुन चौधरी 500, सनी सोनी 500, मुरसलीन खान 500, सुनील नागवानी 500 सहित गुप्तदान लगभग 8 हजार रुपए प्राप्त हुआ है।
कमिश्नर ने लिया संज्ञान, प्रशासन को मदद के लिए लगाया
जब इस गु्रप में प्रीति की मदद के लिए मुहिम चल रही थी तो गु्रप के सदस्य सागर कमिश्नर मनोहर दुबे भी संवेदनशीलता दिखाते हुए गु्रप पर आए और मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिला कलेक्टर एवं सीएमएचओ को फोन लगाकर बेटी की मदद के लिए निर्देशित किया। यही नहीं उन्होंने ग्वालियर मेडिकल कॉलेज भी बात की और बेटी की मदद का आश्वासन गु्रप के लोगों को भी दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो