script

video अवैध रेत परिवहन पर राजस्व की कार्रवाई

locationछतरपुरPublished: Apr 20, 2019 12:36:43 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

18 ट्रैकटरों को अवैध रेत का परिवहन व ओवरलोड पाए जाने पर कार्रवाई की गई

video अवैध रेत परिवहन पर राजस्व की कार्रवाई

video अवैध रेत परिवहन पर राजस्व की कार्रवाई

नौगांव। जिले में स्थानीय अधिकारियों से मिलीभगत के चलते रेत कारोबारियों द्वारा व्यापक पैमाने में रेत का उत्खान और परिवहन किया जा रहा है। इस कारोबार में विधायक संसद व मंत्रियों द्वारा भी पर्टनरी कर कमाई की जा रही है। बीते रोज जिले के लवकुशनगद क्षेत्र के रामपुर और बारबंद रेत खदानों में नौगांव एसडीएम द्वारा कार्रवाई की गई थी जिसमें कई वाहन कॉग्रेस के नेताओं और भाजपा नेताओं विधायक के नाम पर दर्ज पाए गए थे। टीम द्वारा वाहनों को जनदीकी थाना गोयरा में रखया गया था। जिसके बाद शाम से ही उन सभी वाहनों को ले-देकर छुडवाने की कवायत शुरू होने लगी थी। वहीं शुक्रवार और शनिवार की राम में कलेक्टर के निर्देशन बडामलहरा एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा नौगांव तहसीलदार बीपी सिंह व पुलिस के साथ गर्रोली और अलीपुरा में कार्रवाई की गई। जहां से टीम ने करीब 18 ट्रैकटरों को अवैध रेत का परिवहन व ओवरलोड पाए जाने पर कार्रवाई की गई। टीम द्वारा सभी वाहनों को जब्त कर थाना में खडे कराए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो