script

चोरी की घटना में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

locationछतरपुरPublished: Jun 15, 2019 06:37:48 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

एक सप्ताह बाद भी खुले में घूम रहे आरोपी

crime

चोरी की घटना में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

छतरपुर। सरवई थाना क्षेत्र पड़रिया गांव में आरोपियों द्वारा भैंसों को चोरी कर लिया गया। भैंसे मालिक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा गांव ओर आस-पास के क्षेत्र में ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिल सकीं। इसी दौरान तीन चार दिन बाद गांव के ही एक घर में भैंसे होने की जानकारी मिली और वहां जाकर देखा तो भैंसों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और थाना पहुंचकर आरोपियों पर मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया। जिसपर पुलिस ने अपने मनमाने तरीके से मुख्य आरोपियों के नाम हटाकर एफआईआर दर्ज कर ली। वहीं बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपियों के नाम जोड़ दिए हैं। लेकिन अभ्ीा तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पडरिया गांव में निवासी देवेंद्र हरदैनिया १ जून को एक भैंस औ दो भैंस के बच्चे खो गए। जिसकी देवेंद्र और उनके परिजनों द्वारा काफी खोज की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जिसके तीन-चार बाद गांव के ही रहने वाले के राकेश नगायच, भोला नगायच, कैलास नगायच जो कि टीकमगढ़ जिले के थाना में लूट के मामले में वारंटी भी है। के घर में भैंसे में मृत अवस्था में पाई गई। जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना सरवई में दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों से मिली भगत के चलते मुख्य आरोपी कैलास नगायच का नाम रिपोर्ट में नहीं लिया। लेकिन बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी का नाम तो जोड़ लिया लेकिन आरोपियों पर कार्रपरई नहीं की जा रही है। पुलिस द्वारा राकेश नगायच, भोला नगायच, कैलास नगायच सहित अन्य आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे फरियादी काफी परेसान है। वहीं थाना प्रभारी राजकुमार लटौरिया ने बताया कि आरेपियों की लगातर तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो