scriptबिना जलपान किए बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने डाला वोट, जनता से की बड़ी अपील | Pandit Dhirendra Krishna Shastri, the head of Bageshwar Dham, cast his vote. | Patrika News
छतरपुर

बिना जलपान किए बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने डाला वोट, जनता से की बड़ी अपील

MP Lok Sabha Chunav 2024 : बाबा ने कहा मतदान सबसे बड़ा दान है, राष्ट्रहित में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करें……

छतरपुरApr 26, 2024 / 11:15 am

Ashtha Awasthi

Bageshwar Dham
MP Lok Sabha Chunav 2024 : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से कहा है कि ‘मैंने जलपान भी नहीं किया पहले किया मतदान’। जिन लोगों को मतदान करने का अधिकार है उन सभी लोगों को मतदान जरूर करना चाहिए।पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने गृह ग्राम गढ़ा में मतदान किया। खजुराहो लोकसभा सीट के लिए मतदान किया।
बता दें कि मध्यप्रदेश की सभी 6 सीटों पर भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से है। खजुराहो इकलौती सीट है, जहां गठबंधन से भाजपा का आमना-सामना है। 6 संसदीय क्षेत्रों के तहत 47 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। कुल एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता हैं, जिनके लिए 12 हजार 828 बूथ बनाए हैं। इनमें 2865 क्रिटिकल और 178 वल्नरेबल बूथ हैं। 378 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इन क्षेत्रों में 26 अप्रेल को सामान्य और सार्वजनिक अवकाश रहेगा

जारी किया था वीडियो

बता दें कि वोटिंग से एक दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह मतदान की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है। बाबा ने कहा मतदान सबसे बड़ा दान है। राष्ट्रहित में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करें। भारत का सबसे बड़े त्यौहार में अपने मतदान का प्रयोग करें।

आज हो रही वोटिंग

मध्यप्रदेश की 6 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद समेत 88 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में बैतूल में होने वाला मतदान बसपा प्रत्याशी अशोक भालवी के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है।देशभर में कुल 1202 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश में कुल 80 प्रत्याशियों में 75 पुरुष, 4 महिला और दमोह में एक ट्रांसजेंडर दुर्गा मौसी हैं। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी सतना में 19 और सबसे कम 7 टीकमगढ़ में हैं।

Home / Chhatarpur / बिना जलपान किए बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने डाला वोट, जनता से की बड़ी अपील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो