scriptबच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां, समारोह में किया गया सम्मान | Kids made attractive presentations, honors at the ceremony | Patrika News
छतरपुर

बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां, समारोह में किया गया सम्मान

बाल संस्कार शिविर का समापन

छतरपुरMay 19, 2019 / 12:16 am

हामिद खान

Kids made attractive presentations, honors at the ceremony

Kids made attractive presentations, honors at the ceremony


घुवारा. नैतिक संस्कारों के उद्देश्य से नगर के महावीर जिनालय में 10 मई से 16 मई तक चले द्वितीय जैनत्व बाल संस्कार व युगल शिविर का समापन समारोह आयोजन पूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के अध्यक्ष चन्द्रभान जैन रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनिल जैन भोपाल रहे व विशिष्ट अतिथियों में सनत कुमार कुटौरा, निर्मल जैन वारव, मनीष जैन, डॉ. संयोगिता जैन भोपाल, निष्ठा अगम जैन उदयपुर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिविर में ज्ञान की गंगा प्रवाहित करने वाले पं. राजकुमार शास्त्री उदयपुर, डॉ. ममता उदयपुर, सचिन शास्त्री सागर, शुभम शास्त्री सिद्धायतन, दीपक शास्त्री तिगोड़ा, मयंक शास्त्री घुवारा, वैभव जैन घुवारा, संयम जैन घुवारा, सम्यक जैन घुवारा, विपाशा शास्त्री उदयपुर, शाश्वत अनुभूति जैन घुवारा, शाश्वत श्रेया जैन घुवारा, शाश्वत दीपिका जैन घुवारा इत्यादि विद्वानों ने शिविर में बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाई। समस्त अतिथियों और विद्वानों के स्वागत के बाद बच्चियों के द्वारा मङ्गलाचरण करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मङ्गलाचरण के बाद पं. राजकुमार शास्त्री उदयपुर ने शिविर की उपयोगिता पर अपने विचार रखे और समस्त कार्यकर्ताओं, विद्वानों की प्रशंसा की। शिवरार्थियों में अनुष्का जैन, यश जैन, वानी जैन, वन्दना जैन, निशा जैन, पूजा मंस्ताई के द्वारा शिविर के अनुभव व्यक्त किए गए। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अरविन्द जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समस्त विद्वानों का स्वागत ट्रस्ट की द्वारा किया व समस्त विद्वानों की मेहनत की प्रशंसा की। इसी बीच स्व. केशरबाई चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा शास्त्री पुरस्कार की घोषणा भी की गई। इसके बाद पुरस्कार वितरण का क्रम प्रारंभ हुआ सर्व प्रथम ड्रॉइंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें अर्हम् वर्ग में प्रथम स्थान श्रेयस जैन, द्वितीय स्थान श्रेया जैन, तृतीय स्थान माही जैन ने प्राप्त किया। गायक वर्ग में प्रथम स्थान प्रगति जैन, वानी जैन, द्वितीय स्थान आरोही जैन, तृतीय स्थान अर्हम् जैन ने प्राप्त किया। चैतन्य वर्ग में प्रथम स्थान मानसी जैन, द्वितीय स्थान महक जैन, तृतीय स्थान सारांसी जैन ने प्राप्त किया। शाश्वत वर्ग में प्रथम स्थान निकिता जैन, द्वितीय स्थान रिया जैन, तृतीय स्थान काजल जैन ने प्राप्त किया। सिद्ध वर्ग में प्रथम स्थान मालती जैन, द्वितीय स्थान वन्दना जैन, तृतीय स्थान विनीता जैन ने प्राप्त किया। इसके बाद मुख्य परीक्षा के पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमें अर्हम् वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका जैन, द्वितीय स्थान माही जैन ने प्राप्त किया। ज्ञायक वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि जैन, द्वितीय स्थान दिव्यम् जैन ने प्राप्त किया। चैतन्य वर्ग में प्रथम स्थान शिवम् जैन, द्वितीय स्थान आन्या जैन ने प्राप्त किया। शिविर में लगभग 300 लोगों ने संस्कारों को प्राप्त किया।

Home / Chhatarpur / बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां, समारोह में किया गया सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो