scriptसीइओ को ट्रेप कराते ही ग्राम सहायक के खिलाफ मोर्चा खुला, शिकायत की सरपंच व पंचायत सचिवों ने ज्ञापन सौंपा | Front was opened against the village assistant after trapping the CEO, | Patrika News

सीइओ को ट्रेप कराते ही ग्राम सहायक के खिलाफ मोर्चा खुला, शिकायत की सरपंच व पंचायत सचिवों ने ज्ञापन सौंपा

locationछतरपुरPublished: Oct 19, 2019 01:34:42 am

जनपद पंचायत गौरिहार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयशंकर तिवारी को रिश्वत लेते पकड़वाने वाले रोजगार सहायक के खिलाफ मोर्चा खुल गया है।
 
 

सीइओ को ट्रेप कराते ही ग्राम सहायक के खिलाफ मोर्चा खुला, शिकायत की सरपंच व पंचायत सचिवों ने ज्ञापन सौंपा

सीइओ को ट्रेप कराते ही ग्राम सहायक के खिलाफ मोर्चा खुला, शिकायत की सरपंच व पंचायत सचिवों ने ज्ञापन सौंपा

गौरिहार/सरवई. जनपद पंचायत गौरिहार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयशंकर तिवारी को रिश्वत लेते पकड़वाने वाले रोजगार सहायक के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। लोकायुक्त की कार्रवाई के दूसरे दिन जहां सरपंच व ग्रामीणों ने शिकायत कर रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, शुक्रवार को पंचायत सचिव व सहायक सचिव संघ ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि सीइओ के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत करने वाला रोजगार सहायक रॉबिन्स मिश्रा गौरिहार जनपद के मिश्रनपुरवा ग्राम पंचायत में पदस्थ है। वह वहां का सहायक सचिव भी रहा है। मिश्रनपुरवा की सरपंच केशरी अहिरवार ने ग्रामीणों के साथ गौरिहार तहसील कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया था। जिसमें रोजगार सहायक पर पंचायत के निर्माण व विकास कार्यों में गड़बड़ी करने और उसे अंधेरे में रखकर लाखों रुपए का भुगतान करा लेने का आरोप लगाया था। शुक्रवार को पंचायत सचिव व सहायक सचिव संघ ने कलेक्टर के नाम गौरिहार तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि सांसद निधि की किश्त निकालने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है, लेकिन इस मद की २.४५ लाख रुपए की राशि अगस्त में ही जारी की जा चुकी है। संघ ने सीइओ के खिलाफ शिकायत और कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो