scriptघर को साफ कर खुले में कचरा फेक शहर को किया गंदा, नपा का नहीं ध्यान | Clean the house and throw garbage in the open, dirty the city, no atte | Patrika News

घर को साफ कर खुले में कचरा फेक शहर को किया गंदा, नपा का नहीं ध्यान

locationछतरपुरPublished: Oct 19, 2019 01:31:47 am

Clean the house and throw garbage in the open, dirty the city, no attention to NAPA

घर को साफ कर खुले में कचरा फेक शहर को किया गंदा, नपा का नहीं ध्यान

घर को साफ कर खुले में कचरा फेक शहर को किया गंदा, नपा का नहीं ध्यान


छतरपुर. दीपावली का त्योहार पास आते ही शहरभर के लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई की जा रही है। लोगों ने अपने घरों की सफाई में निकला कबाड़ और कचरा जहां जगह मिली वहीं डाल दिया। जिससे पूरा शहर एक बड़े डंपिंग प्वाइंट बन गया है। इधर नगर पालिका की उदासीनता के चलते कचरे को संग्रहण केंद्र में नहीं पहुंचाया जा रहा है। शहर के शांतिनगर कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, विश्वनाथ कॉलोनी, चेतगिरी, कॉलोनी, सीताराम कॉलोनी, पठापुर रोड, सटई रोड, देरी रोड, परिवारी मोहल्ला, नया मोहल्ला सहित पूरे शहर में घरों और दुकानों के पीछे और आसपास घर व प्रतिष्ठानों से निकला कचरा अब लोगों की परेशानी का सवब बन गया है। कचरा और गंदगी के साथ दुर्गंध से आम लोग खासे परेशान हो रहे हैं।
&कचरा एकत्र करने के लिए वाहन चलाए जा रहे हैं और सभी को समझाइश भी दी जा रही है। फिर भी अगर खुले में कचरा डाला जा रहा है तो उसकी सफाई कराई जाएगी।
अरुण पटैरिया, सीएमओ, नगर पालिका छतरपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो