scriptएयरइंडिया को इसलिए बंद करना पड़ी खजुराहो की फ्लाईट | Airindia therefore had to shut down Kharjuraho's flight | Patrika News

एयरइंडिया को इसलिए बंद करना पड़ी खजुराहो की फ्लाईट

locationछतरपुरPublished: Jun 15, 2019 12:23:49 am

90 करोड़ में बना था 500 पैसैंजर का टर्मिनल

Airindia therefore had to shut down Kharjuraho's flight

Airindia therefore had to shut down Kharjuraho’s flight

छतरपुर. 10वीं-11 वीं सदी में बनी चंदेलकालीन पाषाणकला के लिए मशहूर खजुराहो में पर्यटन व्यवसाय विमान सेवाओं की कमी के चलते प्रभावित हो रहा है। एयर इंडिया की इकलौती फ्लाइट भी बंद कर दी गई है। जिसका कारण प्रबंधन की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है। वहीं, एयरपोर्ट ऑफिसर पीके वैध का कहना है कि ऊपर से ही सेवा 30 जून तक बंद करने के निर्देश हैं। ज्यादा मुझे जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि खजुराहो में 90 करोड़ रुपए खर्च कर इंटरनेशनल लुक का एयरपोर्ट तैयार कराया गया था, लेकिन पिछले तीन वर्षों से एक भी एयरबस बढ़ाई नहीं गई, बल्कि जो चल रही थी, वह भी 30 जून तक के लिए बंद कर दी गई है।
जेट की विमान सेवा पहले से बंद
पर्यटन स्थल खजुराहो के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिलने के बाद 90 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का विस्तारण किया गया है। लगभग 1400 वर्ग मीटर में तैयार हो चुके इंटरनेशनल लुक के एयरपोर्ट में गत एक माह पूर्व तक जेट एयरवेज का जहाज आता रहा, लेकिन पर्यटक सीजन खत्म होने के कारण जेट एयरवेज की फ्लाइट बंद कर दी गई थी। इस फ्लाइट के बंद होने के बाद सैलानियों को एकमात्र एयर इंडिया की विमान सेवा की सुविधा थी, जिसे भी बंद कर दिया गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन आती थी, जिसके बंद हो जाने से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होता है।
90 करोड़ में बना था 500 पैसैंजर का टर्मिनल
खजुराहो एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के मकसद से 2007 में एयरपोर्ट के विस्तारण का काम शुरू किया गया था। लगभग सात वर्षों में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद इंटरनेशनल लुक के एयरपोर्ट का शुभारंभ वर्ष 2015 में समारोहपूर्वक हुआ था। मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर, राजधानी भोपाल के बाद पर्यटन स्थल खजुराहो के एयरपोर्ट में स्थापित नए टर्मिनल में 500 पैसेंजरों के बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आलीशान तरीके से बने एयरपोर्ट में अत्याधुनिक रेस्टोरेंट, टीआर, बुक स्टॉल के साथ ही देशी-विदेशी सैलानियों के लिए एटीएम जैसी सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन इन दिनों ख्याति प्राप्त एयरपोर्ट में वीरानगी का
आलम बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो