scriptकार से 25 पेटी अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार | 25 bags seized illegal liquor from car, arrested two accused | Patrika News

कार से 25 पेटी अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

locationछतरपुरPublished: Jul 18, 2019 07:37:56 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

– बिना लेवल के ओपी निर्मित है शराब- यूपी से तस्करी कर सीमावर्ती क्षेत्र में करते हैं सप्लाई

कार से 25 पेटी अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

कार से 25 पेटी अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

हरपालपुर। स्थानी थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा होने के कारण हमेशा से संवेदनशील रहा है। अपराधियों और शराब तस्करों द्वारा बॉर्डर का लाभ उठा कर दोनों प्रदेशों की पुलिस को चकमा देकर अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी को लेकर बीती रात मऊरानीपुर से क्षेत्र के यूपी-एमपी सीमा में बिकने के लिए जा रही अबैध शराब मुखविर की सूचना पर पुलिस ने पकडी है। शराब के साथ पुलिस के हत्थे दो आरोपी चढ़े हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई कर पूंछतांछ की जा रही है। बीती राज हरपालपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें 25 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही उसमें सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस पकड़े गए आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से दो तीन दिन से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर से कार से अवैध शराब का बड़े पैमाने पर परिवहन किया जा रहा है। जो हरपालपुर थाना क्षेत्र से होकर यूपी के राठ पनवाड़ी ले जाई जा रही है। जिसपर पुलिस टीम ने नगर के नेहरू गेट के पास देर शाम करीब 8 बजे हाइवे पर घेराबंदी कर कार क्रमांक यूपी 95 एन 4642 को रोककर जांच की। तो कार से 25 पेटी शराब जब्त की गई। कार में दो युवक सवार थे। थाना पुलिस टीम व डायल-१०० टीम ने जब कार को रुकने का प्रयास किया तो चालक ने कार रेल्वे स्टेशन के परिसर की और भगा दी। जिसके बाद पुलिस घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा और कार की जांच करने पर पीछे डिग्गी में 10 पेटी शराब व पीछे वाली सीट पर 15 पेटी अवैध शराब बरामद की। पकड़े शराब तस्कर आरोपी दीपक यादव (१९) पिता भान प्रताप यादव निवासी व दूसरा आरोपी शिवकुमार (२२) पिता हरनायरण यादव दोनों निवासी स्योड़ी थाना पनवाड़ी जिला महोबा उत्तर प्रदेश के हैं। पुलिस जब इन दोनों आरोपियों से शराब रखने परिवहन करने का लाइसेंस पूछा जो इनके पास नहीं मिला। पुलिस 25 पेटी शराब 216 लीटर जिसकी कीमत करीब 80 हजार की कीमत बताई जा रही है जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा, आरक्षक प्रमोद अहिरवार, कन्हैया अहिरवार, रामकिशोर यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो