scriptचेन्नई में यातायात जाम से त्रस्त है आम आदमी: एलिवेटेड मार्ग बने तो यातायात जाम से मिले छुटकारा | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई में यातायात जाम से त्रस्त है आम आदमी: एलिवेटेड मार्ग बने तो यातायात जाम से मिले छुटकारा

5 Photos
3 months ago
1/5
2/5

कोयम्बेडु बस टर्मिनस के किलाम्बाक्कम शिफ्ट हो जाने के बाद कोयम्बेडु 100फीट रोड पर तनिक ट्रैफिक घटा है लेकिन इससे जुड़े पूंदमल्ली हाई रोड का हाल बेहाल है, इसकी एक वजह मेट्रो निर्माण भी है। इसके अलावा कोयम्बेडु चौराहा उत्तरी और सेंट्रल चेन्नई के लोगों को कोलकाता व बेंगलूरु राजमार्ग की ओर ले जाने का जरिया है। दिन के कुछ ही घंटे शायद ऐसे निकलते हैं, जब यहां यातायात सरल हो।

3/5

अन्ना सालै महानगर की प्रमुख सड़क है। सुबह सवा दस बजे के करीब खींची गई इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कारों और ऑटोरिक्शा के बीच बाइक वाले आगे निकलने का रास्ता नहीं खोज पा रहे हैं। इस मार्ग पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय, निजी और सार्वजनिक संस्थान हैं। इस वजह से सुबह और शाम के वक्त आवाजाही थम सी जाती है।

4/5

कोयम्बेडु ब्रिज से चेन्नई सेंट्रल तक को जोड़ने वाले ईवीआर पेरियार रोड के हाल भी अन्य प्रमुख मार्गों की तरह है। इस मार्ग पर भी प्रमुख कॉलेज, किलपॉक मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, पार्क स्टेशन और राजीव गांधी जीएच तक हैं। ऐसे में आवाजाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मार्ग के हरेक सिग्नल पर वाहन अटके रहते हैं। सभी फोटो हरिहर कृष्णन

5/5

अन्ना सालै महानगर की प्रमुख सड़क है। सुबह सवा दस बजे के करीब खींची गई इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कारों और ऑटोरिक्शा के बीच बाइक वाले आगे निकलने का रास्ता नहीं खोज पा रहे हैं। इस मार्ग पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय, निजी और सार्वजनिक संस्थान हैं। इस वजह से सुबह और शाम के वक्त आवाजाही थम सी जाती है।

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.