script

माधवरम एनकाउंटर पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी

locationचेन्नईPublished: Jun 18, 2019 01:01:35 pm

Submitted by:

shivali agrawal

माधवरम एनकाउंटर पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी
 
 

encounter,news,Chennai,Patrika,Water crisis,Tamilnadu,Special,Chennai Latest News,Breaking,

माधवरम एनकाउंटर पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी

चेन्नई. राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) ने सोमवार को दो दिन पहले माधवरम इलाके में कई आपराधिक मामलों में शामिल एस वल्लारसु के कथित एनकाउंटर मामले में तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट तलब की है। इसके लिए सरकार को छह सप्ताह का समय दिया गया है। एसएचआरसी चेयरपर्सन जस्टिस टी मीनाकुमारी ने पब्लिक विभाग के सचिव (कानून-व्यवस्था) से छह सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल २१ वर्षीय एस. वल्लारसु पर हत्या, हत्या का प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसने एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया था। पुलिस उनकी तलाश में थी। उसके दोनों सहयोगी पुलिस के हत्थे चढ़े लेकिन वल्लारसु हाथ नहीं लग पाया। पूछताछ में उसके सहयोगियों ने बताया कि वल्लारसु माधवरम में रहता है। दो पुलिस उप निरीक्षकों के नेतृत्व में एक टीम उसे पकडऩे गई लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा लेकिन भागने की कोशिश में वह पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने लगा जिसके बाद फायरिंग की गई और वह वहीं ढ़ेर हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे लेकर मानवाधिकार आयोग ने मप्र शासन से भी रिपोर्ट मांगी है।

ट्रेंडिंग वीडियो