script

रामदास को जनता की समस्याओं की चिंता नहीं: स्टालिन

locationचेन्नईPublished: Feb 20, 2019 07:49:34 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

राजनीतिक फायदे के लिए किया गठबंधन

Ramadoss is not concerned about public problems: Stalin

रामदास को जनता की समस्याओं की चिंता नहीं: स्टालिन

वेलूर. एआईएडीएमके और पीएमके के बीच मंगलवार को हुए गठबंधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने कहा कि राज्य की जनता की समस्याओं की चिंता नहीं होने की वजह से ही पीएमके ने एआईएडीएमके के साथ हाथ मिलाया है। वेलूर जिले के आम्बूर में ग्राम सभा की बैठक को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा पीएमके ने एआईएडीएमके के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके बावजूद उसी पार्टी से हाथ मिलाने से पता चलता है कि रामदास को जनता की चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा कि हाल ही रामदास ने पार्टी पर आधारित एक बुक लांच की थी जिसमें उन्होंने एआईएडीएमके सरकार की निंदा की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्व.जे.जयललिता को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया था। लगातार पार्टी और नेताओं की निंदा करने के बाद भी पीएमके ने एआईएडीएमके के साथ हाथ मिला लिया जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा वर्ष २००९ में भी एआईएडीएमके और पीएमके साथ थी जब राज्य की जनता ने इनको पराजित कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सात लोकसभा और एक राज्य सभा सीट पर ही सिर्फ समझौता नहीं हुआ है बल्कि उसके पीछे कई अन्य कारण भी हैं जो समय आने पर सामने आएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो