script

किशोरों ने किया कला का प्रदर्शन

locationचेन्नईPublished: Feb 04, 2019 03:42:48 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

मईलापुर के नागेश्वरराव पार्क में रविवार सुबह संडे कचेरी नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

arts,adolescents,performing,performed,

किशोरों ने किया कला का प्रदर्शन


चेन्नई. मईलापुर के नागेश्वरराव पार्क में रविवार सुबह संडे कचेरी नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 7 बजे से एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम मेें 14 साल की किशोरी मनस्विनी ने बिना माइक के गाने की प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि पिछले 14 सालों से यह कार्यक्रम हर महीने के पहले रविवार को आयोजित किया जाता है। मनस्विनी के अलावा इस आयोजन में पारुर अनंतलक्ष्मी, एकांबरेसा नाइक, अरुणाचल नादम एवं मनोहरम ने आदि ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड के महाप्रबंधक ने कलाकारों को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2006 से प्रत्येक माह के पहले रविवार को आयोजित होने वाले इस समारोह में अब तक 1300 बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।
————————————–

कैंसर पर एवेयरनेस टॉक आज
चेन्नई.
विश्व कैंसर दिवस पर वेस्टमिनस्टर हेल्थकेयर, चेन्नई, नुगम्बाक्कम की ओर से कैंसर के विभिन्न पहलूओं पर पर निशुल्क एवेयरनेस टॉक का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य इस रोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है। लोगों को यह बताया जाएगा कि इस रोग को लेकर अनभिज्ञ न रहें। देर से पहचान, डायग्नोसिस तथा इलाज के कारण इसमें अधिक मौतें होती हैं। पैनल में डा.पी.धनशेखर, डा.एम.शिवकुमार, डा.शिरली एन्ड्रीवज तथा डा.के.कलैसेल्वी शामिल होंगे। इसका समय दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक रखा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो