script

लारी चालक की निशुल्क व दुर्लभ सर्जरी

locationचेन्नईPublished: Jul 17, 2019 06:52:35 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-टिबीओटैलोकालकेनील फ्यूजन नेल की अभिनव पद्धति

PARVATHY HOSPITAL CONDUCTS COMPLICATED SINGLE INNOVATIVE SURGERY

लारी चालक की निशुल्क व दुर्लभ सर्जरी

पार्वती हास्पिटल ने एक लारी चालक की निशुल्क व दुर्लभ सर्जरी की है। इस जटिल एकल अभिनव सर्जरी से टखने एवं पैर दोनों का इलाज किया गया है। इस सर्जरी के बाद उनके अंग काम करने लगे हैं और शीघ्र ही वह अपना कार्य फिर से शुरू कर सकेगा। चेन्नई प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हास्पिटल के चेयरमैन एस. मुतुकुमार ने कहा कि रोगी को इस प्रभावी इलाज से रोगी को अंग विच्छेदन से बचा लिया गया। एक दुर्घटना के बाद रोगी अनवरत व्यापक त्वचा, नरम उत्तक तथा तंत्रिका की गंभीर (कम्पाउंड) चोट से एवं दाहिने हिप ज्वाइंट डिस्लोकेशन से पीडि़त था। दाहिने पैर में कम्पाउंड फ्रैक्चर तथा दोनों टखने में कई स्थानों पर चोटें थी। अंग हिल नहीं रहे थे। इलाज की प्रक्रिया के बारे में डा.धर्मराज ने बताया कि 33 वर्षीय एम.अल्बर्ट के टखने में सनसनी की कमी हो गई थी। प्रक्रिया की शुरुआत हिप ज्वाइन्ट कप आपरेशन, घाव के पूर्ण इलाज तथा प्लास्टिक सर्जरी से हुई। पूरी प्रक्रिया को टिबीओटैलोकालकेनील फ्यूजन नेल नाम दिया गया। इस अभिनव पद्धति से उसके पैर को बचा लिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो