scriptचेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाखों की विदेशी मुद्रा और सोना जब्त | Millions of foreign currency and gold seized at Chennai International | Patrika News

चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाखों की विदेशी मुद्रा और सोना जब्त

locationचेन्नईPublished: Dec 11, 2018 01:02:59 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने साढ़ेे बाइस लाख रुपए की विदेशी मुद्रा, तेरह लाख रुपए का सोना एवं चौबीस हजार रुपए का शटल कॉक्स जब्त किया है।

चेन्नई. चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने साढ़ेे बाइस लाख रुपए की विदेशी मुद्रा, तेरह लाख रुपए का सोना एवं चौबीस हजार रुपए का शटल कॉक्स जब्त किया है। बाटिक एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या आइडी ६०१६ से सोमवार सुबह कुआलालम्पुर से चेन्नई पहुंचे सलीम मोहम्मद इदिथ (26) को संदेह के आधार पर अण्णा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकास द्वार पर रोक लिया गया। उसके सामान की तलाशी लेने पर 398 ग्राम सोने की दो पतली छड़ें तथा 25 दर्जन शटल कॉक बरामद हुए। उसके पास से बरामद 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 13 लाख रुपए एवं शटल कॉक की कीमत 24 हजार रुपए आंकी गई है।
इसी प्रकार रविवार रात एयर एशिया फ्लाइट संख्या एके12 से विदेशी मुद्रा की तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद संदेह के आधार पर इस फ्लाइट से कुआलालम्पुर से चेन्नई पहुंचे अब्दुल मदीन (49), राउदर नैना (28), सिकंदर (40), इब्रांशा (40) एवं दाउद अली (48) को प्रस्थान हॉल में रोक लिया गया। इनकी तलाशी के दौरान उनके पास से 6800 यूरो, 6900 अमेरिकी डॉलर, 3000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर एवं 800 स्विस फ्रैंक बरामद किया गया। इन विदेशी मुद्राओं को इन लोगों ने अपने गुप्तांगों में छिपा रखा था। इसके अलावा भी इनके पास से दस लाख रुपए कीमत का 3580 पाउंड, 2900 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, 3850 यूरो, 2900 अमेरिकी डॉलर एवं 2000 मलेशियाई रिंग्गिट भी बरामद किया गया। इसे इन लोगों ने अपने पर्स में छिपा कर रखा था। सीमा शुल्क अधिनियम के तहत इसे भी जब्त कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो