scriptफुट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी से मिली जिंदगी | Man undergoes Foot Reconstruction surgery at Gleneagles Global Health | Patrika News

फुट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी से मिली जिंदगी

locationचेन्नईPublished: Jul 18, 2019 07:16:24 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

फुट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी की गई जिसमें माइक्रोवस्कुलर टेक्निक्स का उपयोग किया गया। इसमें के-वायर्स, पिन, छड़ तथा एक्सटर्नल फिक्सेटर्स का इस्तेमाल किया गया।

Man undergoes Foot Reconstruction surgery at Gleneagles Global Health

फुट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी से मिली जिंदगी

एक व्यक्ति के पैरों की रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी कर उसकी जिंदगी को सामान्य किया गया है। ग्लेनिगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी के चिकित्सकों ने यह करिश्मा कर दिखाया है। यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए ने कहा कि २९ वर्षीय आईटी प्रोफेशनल दशरती जवाहर का बाया पैर अर्थमुवर से आंशिक एवं गंभीर रूप से कुचल गया था। काफी रक्तस्राव एवं दर्द के कारण उसे हास्पिटल लाया गया। क्षतिग्रस्त हड्डियां अस्थिर और बाहर हो गई थी। पंजे एवं रक्तवाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद उसकी फुट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी की गई जिसमें माइक्रोवस्कुलर टेक्निक्स का उपयोग किया गया। इसमें के-वायर्स, पिन, छड़ तथा एक्सटर्नल फिक्सेटर्स का इस्तेमाल किया गया। इस प्रक्रिया में विपरीत जांघ से रक्त आपूर्ति फ्लैप उत्तक का सहयोग लिया गया। अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित यह प्रक्रिया आठ घंटे तक चली। लंबे समय तक फिजियोथेरेपी के बाद अब वह सामान्य जीवन जी रहा है। इस मौके पर चेयरमैन डा.के.रविन्द्रनाथ तथा डा.सेल्वा सीतारमन एवं डा.शिवा रेड्डी, डा.केशवन, ए.पी. शिवकुमार उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो