script

करोड़ों की जीएसटी चोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी

locationचेन्नईPublished: Feb 12, 2019 01:05:41 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

सुजाराम ने स्वीकार कर लिया है कि उसने बिना आपूर्ति के 2000 करोड़ रुपए के सामान का फर्जी जीएसटी चालान जारी कर 265 करोड़ रुपए के जीएसटी की चोरी की है।

GST,case,Man,arrested,fraud,

करोड़ों की जीएसटी चोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी

चेन्नई.
चेन्नई नार्थ के जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने खुफिया सूत्रों से पता लगाया है कि इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के लिए बिना माल की आपूर्ति किए सेवेन वेल्स चेन्नई के सुजाराम उर्फ सुरेश देवासी ने विभिन्न कंपनियों को फर्जी जीएसटी चालान जारी किया है। अधिकारियों को खुफिया माध्यम से पता चला था कि सुजाराम राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना तहसील में छिपा हुआ है। इसके बाद नार्थ चेन्नई जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज आयुक्त एम.श्रीधर रेड्डी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त जी.ए. हर्षानंद की अगुवाई में अधिकारियों की एक टीम उसे गिरफ्तार करने राजस्थान पहुंची। बाडमेर जिला पुलिस के सहयोग से अधिकारियों की इस टीम ने सिवाना के मालदा गांव का दौरा कर 9 फरवरी को उसे जीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार कर उसे जोधपुर के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर चेन्नई ले जाने की अनुमति मांगी। सुजाराम ने स्वीकार कर लिया है कि उसने बिना आपूर्ति के 2000 करोड़ रुपए के सामान का फर्जी जीएसटी चालान जारी कर 265 करोड़ रुपए के जीएसटी की चोरी की है। इसके बाद उसे चेन्नई के आर्थिक अपराध न्यायालय चेन्नई के समक्ष पेश किया गया जहां उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे की जांच जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो