scriptफ्लाइट ऑफ फैंटेसी से बच्चों को मिला आनंद | kids Enjoyed from Flight of Fantasy | Patrika News
चेन्नई

फ्लाइट ऑफ फैंटेसी से बच्चों को मिला आनंद

मदुरै के बाहरी इलाके के कारपोरेशन और पंचायत स्कूल के असहाय विद्यार्थियों के सपनों को रविवार को साकार करने की कोशिश की गई।

चेन्नईJun 18, 2019 / 02:17 pm

shivali agrawal

news,breaking news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

फ्लाइट ऑफ फैंटेसी से बच्चों को मिला आनंद

चेन्नई. मदुरै के बाहरी इलाके के कारपोरेशन और पंचायत स्कूल के असहाय विद्यार्थियों के सपनों को रविवार को साकार करने की कोशिश की गई। इन बच्चों ने फ्लाइंग, राइडिंग और मेट्रो ट्रेन के सफर का लुत्फ उठाया।
मद्रास वेस्ट राउंड टेबल १० द्वारा शुरू की गई सामुदायिक सेवा फ्लाइट ऑफ फैंटेसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राउंड टेबल के चेयरमैन विकास नाहर का कहना है कि यह प्रयास देशभर में असहाय बच्चों के लिए किया जा रहा है। इस दौरे के दौरान इन बच्चों को एयरक्राफ्ट, मेट्रो रेल का सफर, शैक्षणिक भ्रमण और पेरियार साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर भी ले जाया गया। इन बच्चों को सिनेमा भी ले जाया गया है। राउंड टेबल के चेयरमैन विकास नाहर का कहना है कि यह प्रयास देशभर में असहाय बच्चों के लिए किया जा रहा है। इस दौरे के दौरान इन बच्चों को एयरक्राफ्ट, मेट्रो रेल का सफर, शैक्षणिक भ्रमण और पेरियार साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर भी ले जाया गया। इन बच्चों को सिनेमा भी ले जाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो