scriptसरकारी शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल २२ से | Government teachers' indefinite strike from 22 | Patrika News

सरकारी शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल २२ से

locationचेन्नईPublished: Jan 16, 2019 02:33:04 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

– शामिल होंगे करीब पांच लाख से अधिक शिक्षक

government,teacher,strike,indefinite,

सरकारी शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल २२ से

चेन्नई. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से तमिलनाडु शिक्षक संगठनों की संयुक्त कार्रवाई परिषद और सरकारी कर्मचारी संगठन (जैक्टो-जिओ) द्वारा प्रस्तावित अनिश्चितकालित हड़ताल २२ जनवरी से शुरू होगी। हड़ताल में राज्य के सरकारी स्कूलों के पांच लाख शिक्षकों सहित १० लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के भी शामिल होने की संभावना है। इसके परिणाम स्वरूप २२ जनवरी से सरकारी स्कूलों के संचालन पर प्रभाव पडऩे की उम्मीद है। एसोसिएशन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगी। तमिलनाडु प्राथमिक स्कूल शिक्षक संघ के राज्य समन्वयक आर. दास ने बताया कि हड़ताल में शत प्रतिशत शिक्षक हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा एसोसिएशन ने पहले ही राज्य सरकार को नई पेंशन योजना शुरू करने, नए वेतन आयोग के दिशा निर्देश के तहत २१ महीने के बकाए वेतन का समाधान और आंगनवाड़ी स्कूलों में अंशकालीन शिक्षकों को स्थाई करने सहित अन्य मांगों की सूची सौंप दी है। इसके अलावा हम लोग कम संख्या वाली स्कूल को बंद कराने और विलय कराने वाली योजना का भी सख्ती से विरोध कर रहे हंै। इस योजना से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही शिक्षकों की नौकरी भी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो