scriptमंदिर से चोरी हुई मूर्तियों की एफआईआर 47 साल बाद दर्ज हुई | FIRs of stolen idols from temple were registered 47 years later | Patrika News

मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों की एफआईआर 47 साल बाद दर्ज हुई

locationचेन्नईPublished: Feb 16, 2019 04:38:19 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु में एक अजी-बोगरीब मामला सामने आया है जहां मूर्ति चोरी की एफआईआर 47 साल बाद दर्ज की गई है।

FIR,Temple,stolen,Registered,later,idols,

मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों की एफआईआर 47 साल बाद दर्ज हुई

चेन्नई. तमिलनाडु में एक अजी-बोगरीब मामला सामने आया है जहां मूर्ति चोरी की एफआईआर 47 साल बाद दर्ज की गई है। दरअसल ये मूर्तियां 47 साल पहले चोरी हुई थी लेकिन पुलिस ने इसकी एफआईआर हाल ही में दर्ज की है। इन मूर्तियों की कीमत करीब 110 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक नहीं बल्कि कई धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है।
दरअसल पूरा मामला तमिलनाडु के तंजावुर का है। जहां थंडन गांव के कुंभकोणम मंदिर से पंचलोहा की बेशकीमती मूर्तियों के चोरी होने की एफआईआर 47 साल बाद दर्ज हुई है। ये मूर्तियां कुंभकोणम के नटनपुरेश्वर मंदिर से चोरी हुई थी। चोरी के मामले में पुलिस ने बताया कि चोरी हुई मूर्तियों में पहली एक फुट, दूसरी डेढ़ फुट की भगवान कृष्ण की नृत्य मुद्रा की मूर्तियां हैं। वहीं इसके साथ ही अगस्तियर की मूर्ति, छह इंच की अय्यनर, छह इंच की अम्मन की मूर्ति शामिल है। ये सभी मूर्तियां 12 मई 1971 को मंदिर का दरवाजा तोडक़र चोरी की गई थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो