script

पटाखा निर्माता श्रमिक करेंगे प्रदर्शन

locationचेन्नईPublished: Jan 14, 2019 02:19:20 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

१९-२० जनवरी को

Fire,protest,cracker,worker,maker,

पटाखा निर्माता श्रमिक करेंगे प्रदर्शन

चेन्नई. ग्रीन क्रेकर्स बनाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विरुदनगर जिले के १४०० से अधिक पटाखा इकाइयां २ नवम्बर से बंद है। जिले के शिवकाशी और निकटवर्ती इलाकों में ही ये कारखाने हैं जहां हजारों की संख्या में लोग कार्य करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही इन लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार कामबंदी की वजह से चालीस फीसदी कारोबार प्रभावित हुआ है। बिजनेस नहीं होने की वजह से लाखों लोगों की रोजी भी छिन गई है गई है। मुख्य पटाखा इकाइयों की सहायक इकाइयों का काम भी ठहर गया है।
इस क्षेत्र के मजदूरों व कर्मचारियों ने तय किया है कि वह अपनी समस्या सरकार तक पहुंचाने के लिए १९ व २० जनवरी को प्रदर्शन करेंगे। इन दो दिनों में १०० जगहों पर दलिया कुण्ड बनाया जाएगा। ये कुण्ड विरुदनगर, सात्तूर, शिवकाशी, आर. आर. नगर व श्रीविल्लीपुत्तुर में बनेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो