scriptजल संकट की अफवाह पर विश्वास न करें | don't believe on rumor of water crisis | Patrika News

जल संकट की अफवाह पर विश्वास न करें

locationचेन्नईPublished: Jun 18, 2019 12:32:23 pm

Submitted by:

shivali agrawal

चेन्नई में पानी का संकट नहीं, फैलाई जा रही है गलत अफवाह : वेलुमणि

news,Chennai,Patrika,Water crisis,Tamilnadu,Special,Breaking,

जल संकट की अफवाह पर विश्वास न करें

चेन्नई में पानी का संकट नहीं, फैलाई जा रही है गलत अफवाह : वेलुमणि
चेन्नई. नगर प्रशासन मंत्री एस.पी. वेलुमणि ने सोमवार को दावा किया कि राजनीतिक लाभ की वजह से कुछ लोग महानगर में पानी का तीव्र संकट होने की अफवाह फैला रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है। समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा पानी की कमी की वजह से अब तक एक भी होटल बंद नहीं हुआ है। इसके अलावा आईटी कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देना बहुत ही सामान्य है, इसको पानी की समस्या से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महानगर में लोगों की पानी की मांग को देखते हुए आपूर्ति ४५० से बढ़ा कर ५२५ एमएलडी कर दी गई है। वर्तमान में टैंकर लॉरी द्वारा एक दिन में ७ हजार ट्रिप में पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिसे बढ़ा कर १० हजार की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो