script

ब्यूटीपार्लर में महिला पर हमला करने वाला डीएमके सदस्य गिरफ्तार

locationचेन्नईPublished: Sep 14, 2018 01:27:57 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

 
-सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला पर हमला करते दिखे सेल्वकुमार -पार्टी नेे किया निलंबित

-सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला पर हमला करते दिखे सेल्वकुमार
चेन्नई. गत मई महीने में ब्यूटीपार्लर की एक महिला पर शारीरिक रूप से हमला करने के आरोप में पुलिस ने डीएमके के पूर्व पेरम्बलूर जिला सचिव एस. सेल्वकुमार को गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्टी ने सेल्वकुमार को निलंबित भी कर दिया। डीएमके द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सेल्वकुमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से निलंबित किया गया है। उनके निलंबन पर डीएमके महासचिव के. अन्बझगन ने उस वक्त हस्ताक्षर किए जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें सेल्वकुमार एक महिला पर हमला कर रहे हैं। वीडियों में दिख रहा है कि पार्लर के अंदर एस. सेल्वकुमार एक महीला से बात कर रहे हैं और वहां अन्य तीन महिलाएं भी हैं। तभी कुछ देर बाद उन्होंने अपनी धोती उठाई और महिला पर पैर से वार करना शुरू कर दिया। लगातार हमले के बाद अन्य महिलाओं ने सेल्वकुमार को रोकने की भी कोशिश की। लेकिन फिर भी वे नहीं रुके। पुलिस ने बताया कि यह घटना पेरम्बलूर ओल्ड बस स्टैंड के पास स्थित मैयूरी ब्यूटी पार्लर की है। पार्लन की ऑनर सत्या का उसी इलाके में फनीर्चर की दुकान चलाने वाले सेल्वकुमार के साथ वित्तीय लेनदेन भी चलता था। घटना के दिन सेल्वकुमार लेनदेन के सिलसिले में चर्चा करने के लिए पार्लर गया था लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान गुस्से में आकर सेल्वकुमार ने महिला पर हमला कर दिया। घटना के दिन सेल्वकुमार लेनदेन के सिलसिले में चर्चा करने के लिए पार्लर गया था लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान गुस्से में आकर सेल्वकुमार ने महिला पर हमला कर दिया।पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर सेल्वकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो