scriptTAMILNADU: देश को कम्यूनिस्ट विचारधारा की जरूरत, ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार: कम्यूनिस्ट पार्टी नेता | Country needs communist ideology, campaign as much as possible Sankar | Patrika News

TAMILNADU: देश को कम्यूनिस्ट विचारधारा की जरूरत, ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार: कम्यूनिस्ट पार्टी नेता

locationचेन्नईPublished: Oct 17, 2019 05:38:14 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

Country needs Communist ideology, Give Your support in strengthening the party
पार्टी को मजबूत करने में अपना सहयोग देने का आग्रह किया

TAMILNADU: देश को कम्यूनिस्ट विचारधारा की जरूरत, ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार: कम्यूनिस्ट पार्टी नेता

TAMILNADU: देश को कम्यूनिस्ट विचारधारा की जरूरत, ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार: कम्यूनिस्ट पार्टी नेता

देश को कम्यूनिस्ट विचारधारा की जरूरत, ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार: कम्यूनिस्ट पार्टी नेता
चेन्नई. स्वतंत्रता सेनानी और कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता एन. शंकरैह ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए कम्यूनिस्ट विचारधारा की जरूरत समझ में आ रही है इसलिए सीपीएम कार्यकर्ता देश के कोने कोने जाकर इसका प्रचार करें।
माक्र्स और लेनिन के साथ किसी का कोई मतभेद नहीं

साथ ही उन्होंने किसी कारण से सीपीएम से बाहर हुए नेताओं को वापस पार्टी से जुडऩे और पार्टी को मजबूत करने में अपना सहयोग देने का आग्रह किया। माक्र्स और लेनिन के साथ किसी का कोई मतभेद नहीं था, लेकिन कुछ सदस्यों ने व्यक्तिगत मतभेद की वजह से पार्टी छोड़ी थी। जिन्हें वापस आकर पार्टी को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में पी. नामासामी और जीवनंदन समेत आठ सदस्यों के साथ वर्ष १९३६ में सीपीआई की शुरूआत हुई थी। इससे पहले आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पार्टी का झंडा भी फहराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो