script

तिरुवल्लुवर विवि के दीक्षांत समारोह का बहिष्कार करेंगे परिषद सदस्य

locationचेन्नईPublished: Oct 26, 2018 01:01:33 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

राज्यपाल की निष्क्रियता का विरोध

चेन्नई. तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय के भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की निष्क्रियता का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय कीदो अकादमिक परिषदों के सदस्य विवि के १४वें दीक्षांत समारोह का बहिष्कार करेंगे। एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स (एटीयू) के महासचिव एन. सेत्तु द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सहायक प्रोफेसर के. एंथोनी भास्कर और नागरत्नम, जिनको परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है, दीक्षांत समारोह का बहिष्कार करेंगे। एसोसिएशन ने यह निर्णय राज्यपाल जो कि विवि के चांसलर भी हैं के खिलाफ लिया है क्योंकि लगातार आग्रह और सबूतों की पुष्टि के बावजूद उन्होंने विवि प्रशासन के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। तिरुवल्लुवर विवि कर्मचारी यूनियन (टीयूईयू) के अध्यक्ष इलंगोवन ने बताया कि राज्यपाल के हस्तक्षेप के लिए कई याचिकाएं लगाई गई लेकिन सब व्यर्थ रही।
उल्लेखनीय है कि एयूटी और टीयूईयू ने परीक्षा नियंत्रक और वाइस चांसलर सहित विवि प्रशासन के सदस्यों के खिलाफ शिक्षक और गैर शिक्षक स्टॉफ की नियुक्ति में कदाचार करने और परीक्षा संबंधि कार्यों में विवि के नियमों के खिलाफ जाने का आरोप लगाया था।
…………….
दीक्षांत समारोह आज
शेरकाट स्थित तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह 26 अक्टूबर को होगा। सुबह 10 बजे शुरू होने वाले समारोह में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, शिक्षा मंत्री अन्बझगण एवं मद्रास हाइकोर्टके पूर्व न्यायाधीश जयचंद्रन शामिल होंगे।
विवि के उपकुलपति मुरुगन ने बताया कि विवि के अधीन कडलूर, वेलूर, विल्लीपुरम एवं तिरुवण्णामलै जिले के 120 कालेजों के यूजी, पीजी, डिप्लोमा, एमफिल के करीब 39 हजार 371 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएगी। दीक्षांत समारोह आज
शेरकाट स्थित तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह 26 अक्टूबर को होगा। सुबह 10 बजे शुरू होने वाले समारोह में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, शिक्षा मंत्री अन्बझगण एवं मद्रास हाइकोर्टके पूर्व न्यायाधीश जयचंद्रन शामिल होंगे।
विवि के उपकुलपति मुरुगन ने बताया कि विवि के अधीन कडलूर, वेलूर, विल्लीपुरम एवं तिरुवण्णामलै जिले के 120 कालेजों के यूजी, पीजी, डिप्लोमा, एमफिल के करीब 39 हजार 371 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो