scriptकोलकाता में हो रहा तेज गति के इंजन का निर्माण | Construction of fast moving engine in Kolkata | Patrika News

कोलकाता में हो रहा तेज गति के इंजन का निर्माण

locationचेन्नईPublished: Sep 19, 2018 06:58:36 pm

आईसीएफ में अब तक निर्मित किए गए हैं साठ हजार कोच

Construction of fast moving engine in Kolkata

कोलकाता में हो रहा तेज गति के इंजन का निर्माण

वीआईटी विवि में विद्यार्थियों को दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सभी सुविधाएं

कार्यक्रम में विवि के कुलपति जी.विश्वनाथन ने बताया कि वीआईटी विवि में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सभी सुविधाएं दी जा रही है। इस वर्ष माइक्रोसॉफ्ट संस्थान की ओर से वीआईटी विवि के 15 विद्यार्थियों को 39 लाख रुपए के पैकेज में रोजगार दिया गया है। इसके अलावा 108 विद्यार्थियों को अमरीका के बैंकों में रोजगार मिला है। कार्यक्रम में वर्ष 2018-19 के लिए छात्र संगठन का गठन कर विद्यार्थियों को विभिन्न पद प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि माडागस्कर के उच्चायुक्त राजनाड्रासो मारी लियोन्टिन, उपाध्यक्ष जी.वी. सेल्वम भी उपस्थित थे। आईसीएफ कोच फैक्टरी का विश्व में काफी नाम है। अब तक इस फैक्टरी में 60 हजार कोच बनाकर देश विदेश में भेजे गए हैं। गत वर्ष इसमें 2500 कोच तैयार किए गए थे जबकि इस वर्ष 3200 कोचों का निर्माण करने का लक्ष्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो