scriptसेंथिल बालाजी पर चुनाव आयोग में शिकायत | Complaint against Senthil balaji in EC | Patrika News

सेंथिल बालाजी पर चुनाव आयोग में शिकायत

locationचेन्नईPublished: May 20, 2019 04:04:37 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

अरवाकुरिची प्रत्याशीबस में लाए गए मतदाता

चेन्नई. अरवाकुरिची विधानसभा उपचुनाव के डीएमके उम्मीदवार सेंथिल बालाजी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है।

एआईएडीएमके की ओर से दी शिकायत में कहा गया है कि डीएमके बसों में बड़ी संख्या में मतदाताओं को भरकर लाई। इसके अलावा तोट्टकुरिची व वेलायुदपालयम इलाके के मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का मौका नहीं दिया। लिहाजा उन पर कार्रवाई की जाए।
ट्रेवल्स बस में आए मतदाता
अरवाकुरिची विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान निजी ट्रेवल्स बस में बड़ी संख्या में आए मतदाताओं से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इनको पोलिंग बूथ के पास रोक दिया। अरवाकुरिची सीट के तोट्टकुरिची में वोट डालने आए डीएमके प्रत्याशी सेंथिल बालाजी के साथ बड़ी संख्या में आए समर्थकों को पुलिस ने रोक दिया।
उसी वक्त मतदान करने बड़ी संख्या में मतदाता निजी बस में आए। पुलिस ने बस को रोका और सभी मतदाताओं व दस्तावेजों की जांच की। एआईएडीएमके ने आरोप लगाया कि ये सभी मतदाता सेंथिल बालाजी लेकर आए जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
सेंथिल बालाजी ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी और पुलिस सत्तापक्ष का सहयोग कर रही है। पार्टी यहां पचास हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी। उनका कहना था कि एआईएडीएमके मतदाताओं को रिश्वत देने में लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो