scriptपाली ब्लॉक के 19 विद्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम डी ग्रेड | Pali blocks more than 50 percent of students in the 19 schools Results grade | Patrika News

पाली ब्लॉक के 19 विद्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का परिणाम डी ग्रेड

locationचेन्नईPublished: Dec 13, 2016 03:06:00 pm

Submitted by:

rajendra denok

पाली ब्लॉक करीब 75 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 19 विद्यालयों से पिछले वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परिणाम 50 प्रतिशत से ज्यादा डी ग्रेड रहा।

पाली. जिले के कुछ सरकारी विद्यालयों में अध्ययन महज औपचारिकता निभाने के लिए करवाया जा रहा है। पाली ब्लॉक करीब 75 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से 19 विद्यालयों से पिछले वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परिणाम 50 प्रतिशत से ज्यादा डी ग्रेड रहा। इसके अलावा सोजत, सुमेरपुर, रानी, जैतारण, रायपुर, देसूरी, बाली, मारवाड़ जंक्शन व रोहट की सूचना अभी तक जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी ही नहीं गई है। जबकि पूरे दस ब्लॉक में 1287 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल है। इनमें से 700 से अधिक स्कूल तो उच्च प्राथमिक है।
पाली ब्लॉक के ये स्कूल जिनका परिणाम रहा कम

राउप्रावि इन्दिरा कॉलोनी पाली, राउप्रावि मानपुरा भाखरी पाली, राउप्रावि ढंढ नाडी पाली, राबाउप्रावि गुडा एन्दला, राउप्रावि अम्बेडकर कॉलोनी गुंदोज, राउप्रावि इन्द्रा नगर, राउप्रावि पडासला कलां, राउप्रावि रामासिया, राउप्रावि उतवण, राउप्रावि पादरला, राउप्रावि गुडा प्रतापसिंह, राउप्रावि डेण्डा, राउप्रावि बाला, राउप्रावि कानेलाव, राउप्रावि गुड़ासोनीगरा, राउप्रावि सुंदेलाव, राउप्रावि मादड़ी, राउप्रावि गुरडाई की ढाणी व राउप्रावि संस्कृत सुभाष नगर।
एेसे मिल सकती है राहत

परिणाम कम देने पर भी एेसे अध्यापकों को राहत मिल सकती है। जिन्होंने कक्षा में बहुत कम समय तक अध्ययन कराया है, जिनका विषय बीच में बदल दिया गया और वे परीक्षा से पहले कम समय तक ही अध्ययन करवा सके। जिन अध्यापकों को पूरे सत्र में एक ही विषय एक ही कक्षा में पढ़ाया है। उनको राहत नहीं मिलेगी। 
वैकल्पिक थी परीक्षा 

आठवीं बोर्ड की परीक्षा हालांकि वैकल्पिक थी, लेकिन एेसे परिणाम से अध्यापकों के विद्यालयों में पढ़ाने की स्थिति सामने आ गई है। अधिकारियों की माने तो 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों के डी ग्रेड आने का अर्थ है विद्यालय में 50 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थी फेल हुए हैं। 
इनका कहना है 

जिन विद्यालयों में परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है। उनके शिक्षकों को नोटिस देने के लिए ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों के नाम कारण बताओ नोटिस दिए हैं। शिक्षकों का जवाब आने पर बीईईओ उस पर टिप्पणी करेंगे। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर शिक्षकों को चार्जशीट दी जाएगी।
गोरधनलाल सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक, पाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो