चेन्नई

अगले छह महीनों में 8 एमडब्ल्यू के सोलर रूफ टाप प्लांट

ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन

चेन्नईDec 15, 2018 / 06:21 pm

Santosh Tiwari

अगले छह महीनों में 8 एमडब्ल्यू के सोलर रूफ टाप प्लांट

दक्षिण रेलवे की योजना : ऊर्जा बचत के लिए रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग का उपयोग किया जा रहा है
चेन्नई. दक्षिण रेलवे की ओर से ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के.कुलश्रेष्ठ थे। इस मौके पर प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आर.पी.उदयकुमार तथा नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के डिप्टी डाइरेक्टर एम.जोएल फ्रैंकलिन भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि एलईडी के कारण 6.4 प्रतिशत ऊर्जा की बचत हो रही है। इस साल 700 केवी के सोलर प्लांट शुरू किए गए। इससे 3000 यूनिट बिजली पैदा होती है और सलाना 50 लाख रुपए की बचत होती है। अगले छह महीनों में 8 एमडब्ल्यू के सोलर रूफ टाप्स लगाए जाएंगे। ऊर्जा बचत के लिए रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग का उपयोग किया जा रहा है। हेड आन जेनेरेशन से 51 करोड़ रुपए के बचत के लक्ष्य को पूरा किया गया है। इसके साथ ही मदुरै में 10.5 एमडब्ल्यू के विन्ड इनर्जी को शुरू करने की योजना है।

Home / Chennai / अगले छह महीनों में 8 एमडब्ल्यू के सोलर रूफ टाप प्लांट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.