scriptपाकिस्तान की तरफदारी कर फंसे सिद्धू की मांग-कंधार में 1999 में आतंकवादियों को छोड़ने वालों पर भी हो कार्रवाई | Sidhu demand to take action against who left terrorists in Kandahar | Patrika News

पाकिस्तान की तरफदारी कर फंसे सिद्धू की मांग-कंधार में 1999 में आतंकवादियों को छोड़ने वालों पर भी हो कार्रवाई

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: Feb 18, 2019 08:42:47 pm

Submitted by:

Prateek

सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान सेना प्रमुख जनरल जावेद कमर बाजवा के साथ खींचे गए उनके फोटो दिखाए जा रहे हैं…

siddhu

siddhu

(चंडीगढ): पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार का बचाव करने वाले बयान पर अपनी देशव्यापी आलोचना पर रुख पलटते हुए कहा कि वे आतंकवाद से लड़ने के अपने पूर्व रूख पर कायम हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने वर्ष 1999 में केन्द्र की अटलबिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान भारतीय विमान अपहरण कांड को उठाते हुए कहा कि उस समय कंधार में आतंकवादियों को छोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।


सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान सेना प्रमुख जनरल जावेद कमर बाजवा के साथ खींचे गए उनके फोटो दिखाए जा रहे हैं। उन्होंने अकाली सदस्य विक्रम मजीठिया की ओर इशारा कर कहा कि बाजवा के साथ फोटो तो इसकी बहन के भी हैं। मैं तो रोजाना सात हजार लोगों के साथ फोटो खिंचवाता हूं। सिद्धू ने कहा कि उसको सजा मिलना चाहिए, जिसने पुलवामा में हमला कराने की जिम्मेदारी ली है। मैं इस घिनौने आतंकवाद को कुचल दिए जाने के पक्ष में हूं। आतंकवाद महिला बच्चों और पेट में पलने वाले बच्चों को निशाना बना रहा है। इनका आखिर क्या दोष है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो